Advertisement
रांची : बरामद विस्फोटक के बारे में सिटी एसपी ने कहा, विस्फोटक उग्रवादियों तक पहुंचता था या नहीं, यह जांच का विषय
हटिया : सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने कहा कि डुंडीगढ़ा से बरामद किया गया विस्फोटक उग्रवादियों तक पहुंचता था या नहीं, यह जांच का विषय है. आरोपी ने कुछ सप्लायरों का नाम बताया है. जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करेगी. उग्रवादियों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई की जाती थी या नहीं, यह मुख्य सरगना के […]
हटिया : सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने कहा कि डुंडीगढ़ा से बरामद किया गया विस्फोटक उग्रवादियों तक पहुंचता था या नहीं, यह जांच का विषय है.
आरोपी ने कुछ सप्लायरों का नाम बताया है. जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करेगी. उग्रवादियों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई की जाती थी या नहीं, यह मुख्य सरगना के पकड़ने पर स्पष्ट होगा.
हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि विस्फोटक सामग्री उग्रवादियों को भी मिल रही होगी. पुलिस आरोपी को मंगलवार को जेल भेजेगी. सिटी एसपी सोमवार को तुपुदाना ओपी में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. सिटी एसपी के अनुसार आरोपी साहिल खान ने बताया है कि बरामद विस्फोटक सामग्री क्षेत्र के क्रशरों में सप्लाई की जाती है. इसके अलावा दूसरे जगहों पर भी इसकी सप्लाई हाेती थी.
गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बरामद किया गया विस्फोटक
सिटी एसपी ने बताया कि रविवार को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि डुंडीगढ़ा में जाहिद खान के घर में विस्फोटक सामग्री छुपा कर रखा गया है.
सूचना मिलने के बाद टीम का गठन कर जाहिद खान के घर में छापेमारी की गयी. यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ उसके घर से बरामद किया गया. जाहिद खान के घर से उसके भाई साहिल खान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में साहिल ने सुनील महतो के घर में भी विस्फोटक सामग्री रखे होने की जानकारी दी. उसके घर पर भी छापेमारी करने पर काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. हालांकि सुनील महतो पुलिस को चकमा देकर वहां फरार हो गया.
जाहिद खान के घर से बरामद सामान
चार कार्टून विस्फोटक, एक प्लास्टिक के बोरा में रखा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (69 बंडल), नन इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर 66 पैकेट, सेफ्टी फ्यूज दो बंडल, 15 पैकेट काला रंग का विस्फोटक, 17 पैकेट यूरिया, एक पैक बोरा अमोनियम नाइट्रेट 50 किलो, यूरिया 40 किलो.
सुनील महतो के घर से बरामद विस्फोटक
तीन कार्टून विस्फोटक, पीला रंग का विस्फोटक 2.50 ग्राम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 12 बंडल, सेफ्टी फ्यूज सात बंडल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement