21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बार काउंसिल को जज बंगला नंबर-आठ खाली करने का निर्देश

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के डोरंडा स्थित बंगला नंबर-आठ स्थित कार्यालय को खाली करने का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) ने काउंसिल को पत्र लिख कर बंगला खाली कर हाइकोर्ट को साैंपने को कहा है. पूर्व में हाइकोर्ट ने डोरंडा स्थित जज बंगला संख्या-आठ को काउंसिल को कार्यालय […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के डोरंडा स्थित बंगला नंबर-आठ स्थित कार्यालय को खाली करने का निर्देश दिया है.
हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) ने काउंसिल को पत्र लिख कर बंगला खाली कर हाइकोर्ट को साैंपने को कहा है. पूर्व में हाइकोर्ट ने डोरंडा स्थित जज बंगला संख्या-आठ को काउंसिल को कार्यालय चलाने के लिए आवंटित किया था. हाइकोर्ट के जजों की संख्या बढ़ कर 19 हो गयी है. कुछ जजों को अब तक सरकारी बंगला नहीं मिल पाया है. वे निजी आवास में रहते हैं. कई न्यायाधीशों ने भी आवास आवंटित करने को कहा है.
रांची : राजधानी की एक युवती की शिकायत पर शुक्रवार को जब महिला थाना की पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, तब युवक के परिजनों ने महिला थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. युवक के परिजनों ने युवती के भाई की भी सड़क पर पिटाई शुरू कर दी. युवती के पक्ष के लोगों ने भी युवक के पक्ष के लोगों को देख लेने की चेतावनी दी. तब दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार धुर्वा निवासी एक युवक ने एक युवती का अश्लील फोटो सोशल साइट पर डाल दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद युवक के खिलाफ महिला थाना में शिकायत की गयी़ इसके बाद महिला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. बताया जाता है कि युवक- युवती दोनों पूर्व से परिचित हैं. सौरभ युवती से पूर्व में प्यार करता था. दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया़ इसी वजह से युवती से बाद में बदला लेने के लिए युवक ने उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें