24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 75% स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम हुआ बेकार

रांची : कल्याण विभाग के आवासीय उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है. पठन-पाठन की स्थिति सुधारने तथा शिक्षकों सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित व स्पष्ट करने के लिए पहली बार यह सिस्टम लगाया गया. पर विभाग के कुल 69 विद्यालयों में लगे इस सिस्टम में से करीब 75 फीसदी कनेक्टिविटी नहीं मिलने […]

रांची : कल्याण विभाग के आवासीय उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है. पठन-पाठन की स्थिति सुधारने तथा शिक्षकों सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित व स्पष्ट करने के लिए पहली बार यह सिस्टम लगाया गया. पर विभाग के कुल 69 विद्यालयों में लगे इस सिस्टम में से करीब 75 फीसदी कनेक्टिविटी नहीं मिलने से बेकार हो गये हैं. इससे सिस्टम लगाने का मकसद पूरा नहीं हो रहा.
एक विभागीय अधिकारी के अनुसार, इस सिस्टम में किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का सिम इस्तेमाल किया जा सकता है. पर विद्यालयों में बीएसएनएल, एयरटेल व जियो सहित अन्य कंपनियों के सिम लगाने पर भी बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलती है.
दरअसल शहर के पास स्थित कुछ विद्यालयों को छोड़ कर ज्यादातर आवासीय विद्यालय दूरदराज के इलाके में अवस्थित हैं. जैसे लातेहार के महुआडांड़ व गारू, गुमला के जोभीपाट व कंदापाट सहित कई जिलों के विद्यालय. समस्या का यह भी कारण है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, कई स्कूलों में बिजली भी बाधित रहती है. इससे भी सिस्टम चलाना मुश्किल होता है.
बेहतरी का प्रयास बाधित
कल्याण विभाग ने अपने विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति सुधारने के कई प्रयास किये हैं. खास कर आश्रम व एकलव्य विद्यालयों सहित अन्य अावासीय उच्च विद्यालयों में आधारभूत संरचना तथा विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं.
प्राचार्य व शिक्षकों के लिए आदेश निकाला गया कि जिन विद्यालयों में अावास उपलब्ध हैं, वहां प्राचार्य व शिक्षक विद्यालय परिसर में ही रहें. पर यह आदेश प्रभावी नहीं हुआ. इसके बाद बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया. यह सोच कर कि शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे तथा विद्यार्थियों की सही संख्या का पता चले, पर यह प्रयास बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें