Advertisement
रांची : जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति अब नये वर्ष में हो सकेगी
रांची : जेपीएससी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार फिलहाल दिसंबर माह तक नहीं करने जा रही है. जानकारी के अनुसार अब नये वर्ष (2019) में ही अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी. हालांकि इस बीच सरकार ने अध्यक्ष का कामकाज प्रभार के भरोसे चलाने का विचार किया है. इधर, आयोग में सदस्य के कुल चार […]
रांची : जेपीएससी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार फिलहाल दिसंबर माह तक नहीं करने जा रही है. जानकारी के अनुसार अब नये वर्ष (2019) में ही अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी. हालांकि इस बीच सरकार ने अध्यक्ष का कामकाज प्रभार के भरोसे चलाने का विचार किया है. इधर, आयोग में सदस्य के कुल चार पदों में बचे हुए दो पदों पर अब सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी (महिला/पुरुष) की ही नियुक्ति करने का विचार किया गया है.
चार पदों में दो पद शिक्षाविद से भर दिये गये हैं. इनमें डॉ एके चट्टोराज व डॉ सुखी उरांव कार्यरत हैं. उल्लेखनीय है कि आयोग गठन के समय सरकार ने आठ पद स्वीकृत किये थे. इनमें कभी भी सभी पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी. बाद में सरकार ने स्वीकृत पदों की संख्या घटा कर चार कर दी. अध्यक्ष के पद पर आइएएस के विद्यासागर का कार्यकाल 13 नवंबर 2018 को समाप्त हो गया है.
उसके बाद से यह पद रिक्त है. आयोग ने सरकार से यूपीएससी की तर्ज पर झारखंड लोक सेवा आयोग में भी अध्यक्ष का कार्यकाल छह वर्ष व सेवानिवृत्ति आयुसीमा 62 वर्ष से बढ़ा कर 65 वर्ष करने का आग्रह किया है, ताकि आयोग का कामकाज प्रभावित नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement