रांची : झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (25 नवंबर) को ‘शांति व मानवता’ का संदेश देंगे प्रेम रावत. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में सुबह आठ बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
प्रेम रावत हर वर्ग के लोगों को प्रेरित करते हैं. उन्होंने दुनिया के कई देशों का भ्रमण किया है. उनका कहना है कि हर इंसान शांति चाहता है. इसके लिए वह यहां-वहां भागता फिरता है. यदि वह अपने अंदर की शक्तियों को पहचान ले, तो उसे शांति पाने के लिए कोई जतन नहीं करना होगा.
विश्व में शांति व मानवता की स्थापना के लिए इंसान को अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए. प्रेम रावत को कई सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों ने ‘शांति दूत’ के सम्मान से नवाजा है.
राज विद्या केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी गयी है. प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है.