28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा की 18वीं वर्षगांठ समारोह का हुआ आयोजन, गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, रचनात्मक भूमिका निभाये विपक्ष

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार से यदि जनहित की कोई बात छूट जाये, तो विपक्ष को इस ओर प्रभावी रूप से ध्यान दिलाना चाहिए, लेकिन इस क्रम में सदन की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचे, यह भी ध्यान रखना आवश्यक है. विपक्ष सिर्फ विरोध जताने के लिए विरोध न करे, बल्कि […]

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार से यदि जनहित की कोई बात छूट जाये, तो विपक्ष को इस ओर प्रभावी रूप से ध्यान दिलाना चाहिए, लेकिन इस क्रम में सदन की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचे, यह भी ध्यान रखना आवश्यक है. विपक्ष सिर्फ विरोध जताने के लिए विरोध न करे, बल्कि रचनात्मक भूमिका भी निभाये.
श्रीमती मुर्मू गुरुवार को विधानसभा परिसर में आयोजित झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के गठन के 18 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं.
परिपक्वता की दिशा में हमने अपना मजबूत कदम स्थापित कर लिया है. जनता की अपेक्षाएं हमारे प्रति बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में हमें आत्म चिंतन कर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायकों का कर्तव्य है कि कार्यपालिका के कार्य निष्पादन की निगरानी करें और लोगों की समस्याओं के प्रति सजग, सचेत तथा जवाबदेह रहें.
विधायक अन्य राज्यों में संचालित योजनाओं से अवगत रहें : राज्यपाल ने कहा कि सोशल साइट्स के व्यापक दौर में जनता यह देखती और चिंतन करती है कि अन्य राज्यों में जनता के लिए कौन-कौन सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं. इसके क्या प्रभाव हुए हैं और अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर इसको अपने यहां भी अपनाने की अपेक्षा करती है.
इसलिए विधायकों को भी इस मामले में सचेत रहना चाहिए. उन्हें अपने यहां संचालित योजनाओं के साथ अन्य प्रदेशों में संचालित योजनाओं से अच्छी तरह अवगत रहना चाहिए. उन्होंने उत्कृष्ट विधायक मेनका सरदार को बधाई देते हुए कहा कि सम्मान मिलने के बाद उनसे जनता की अपेक्षाएं और बढ़ गयी हैं.
ये थे मौजूद : मंत्री सीपी सिंह, चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, लुईस मरांडी, पद्मश्री अशोक भगत, विधायक राधाकृष्ण किशोर, स्टीफन मरांडी, आलमगीर आलम, अनंत ओझा, फूलचंद मंडल, आलोक चौरसिया, अशोक भगत, नवीन जायसवाल, इरफान अंसारी, गंगोत्री कुजूर, डॉ जीतूचरण राम, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय व अन्य.
दलीय भावना से ऊपर उठ कर जनहित में कार्य करें : राज्यपाल
श्रीमती मुर्मू ने कहा कि झारखंड विधानसभा की गणना देश में आदर्श विधानसभा के रूप में हो. इसके लिए विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है, ताकि हम अपने राज्य की जनता के दु:ख दर्द को दूर करके एक समृद्ध और गौरवशाली झारखंड का निर्माण कर सकें.
उन्होंने कहा कि विधायक अहं की भावना का त्याग करें. दलीय भावना से ऊपर उठ कर बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की भावना से काम करें.
आम व्यक्ति को सरकार से जोड़ने का काम करती है विधानसभा : हेमंत
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा गठन के 18 वर्ष पूरे कर चुका है. एेसे में हमें नयी शुरुआत की नींव डालनी चाहिए. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि आने वाले समय में दिशा क्या होगी? उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधानसभा का अहम स्थान है. विधानसभा में राज्य के सभी क्षेत्रों पर नजर रखी जाती है. विधानसभा एक ऐसा स्तंभ व व्यवस्था है, जो आम व्यक्ति को सरकार से जोड़ने का काम करती है.
विस सदस्य राज्य हित के विषय को उठायें : नीलकंठ
संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मुझे सत्ता पक्ष व विपक्ष में सेतु की भूमिका निभाने का दायित्व सौंपा गया है. विधानसभा में सदस्य राज्य हित के विषय को उठायें. इस बात का ध्यान रखें कि सदन सुचारु रूप से चले. सदन में क्षेत्र की समस्याओं को रखें, ताकि उसका समाधान निकल सके
उत्कृष्ट विधायक मेनका सरदार ने कहा कि यह मेरा नहीं, राज्य की जनता का सम्मान हुआ है. सम्मान में मिली राशि को क्षेत्र में समाज के अच्छे कार्यों में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का सपना आज भी अधूरा है. इसे साकार करने की जरूरत है. साथ ही झारखंड को देश का नंबर राज्य बनाने का प्रयास करना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने किया.
समारोह के दौरान जिन्हें सम्मानित किया गया
उत्कृष्ट विधायक : मेनका सरदार
विधानसभा के सम्मानित कर्मी : अवर सचिव रविशंकर प्रसाद, प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार नंबर 1, सहायक मार्शल जितेंद्र शर्मा, अनुसेवक सोमनाथ उरांव, फर्राश मो मनिरुल इस्लाम.
दिव्यांग टॉपर : सनत हांसदा, मेघा मंडल
खिलाड़ी : निक्की प्रधान, मधुमिता कुमारी, सलीमा टेटे, जयंत तालुकदार
मैट्रिक व इंटर टॉपर: तुषार रंजन (मैट्रिक), गौरव अंकित कुमार (कला), दीपक कुमार(विज्ञान), शांभवी कुमारी (वाणिज्य)(सभी इंटर के टॉपर).
समाजसेवी : प्रवीण लोहिया .
शहीदों के परिजन : रोलेन खलखो, निर्मला देवी, रेशमी कुमारी, सुशांति कुमारी, नविना न्यौपाने, भैयाराम औड़ेया, रूबी कुमारी, सुरेश सिंह.
रांची. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि सदन कार्य संचालन नियमावली के तहत चलता है़ यह जनाकांक्षा और परंपराओं से जुड़ा है़ विधायिका के काम का जनमानस आकलन करती है़ किस विधानसभा में कितने सकारात्मक काम हुए, इसका आकलन जनमानस करती है़ यह भी आकलन होता है कि किसने राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से ऊपर उठ कर जन सरोकार को उठाया़ तार्किक शब्दों के साथ बहस होनी चाहिए़ विधायिका के प्रति आम लाेगों का विश्वास कायम करने में कार्यपालिका की अहम भूमिका है़
संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में पावर सेंटर है और सीमाओं से बंधे है़ं हमारे देश में विधायिका सर्वोपरि है़ कानून बनाने का काम करती है़ स्पीकर ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में जो मापदंड बनाये गये हैं, उसका अनुपालन होना चाहिए़ नोटा एक नयी व्यवस्था के रूप में सामने आयी है़ नोटा की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों के लिए आत्ममंथन का विषय है़ नोटा आक्रोश का परिचायक है़ सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर जनप्रतिनिधियों के आचरण का प्रचार-प्रसार होता है़ जनप्रतिनिधियों को सजगता के साथ-साथ विचार करने की जरूरत है़ नोटा का उपयोग कम-से-कम हो़
उड़ान पत्रिका का विमोचन
समारोह में विधानसभा की त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का अतिथियों ने विमोचन किया़ इसमें विधानसभा की गतिविधियों, कार्यक्रमों से लेकर संसदीय व्यवस्था से जुड़े आलेखों का संकलन है़ सामाजिक और पत्रकारिता से सरोकार रखने वालों के विचार है़ं संसदीय जानकारों के लेख को भी पत्रिका में जगह दी गयी है़
सम्मानित करते हुए भावुक हो गये स्पीकर
स्पीकर श्री उरांव शहीदों और नक्सली हमले में मारे गये पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए भावुक हो गये. वह अपनी वेदना नहीं रोक पाये़ शहीदों के माता-पिता और पत्नी के साथ-साथ उनके छोटे बच्चे पहुंचे थे़ शहीदों के सम्मान का क्षण सबके लिए भावुक पल था़ राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से शहीदों के परिजन पहुंचे थे़ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्पीकर, संसदीय कार्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता सभी भावुक थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें