28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेमंत सोरेन ने सीसैट परीक्षा प्रणाली लागू की थी: भाजपा

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री थे, तो जेपीएससी की परीक्षा में सीसैट परीक्षा प्रणाली को लागू किया था़यह प्रणाली यहां के स्थानीय छात्रों के प्रतिकूल थी. इस परीक्षा प्रणाली के कारण बाहर के छात्रों की राह ज्यादा आसान हो गयी थी़ बाद में रघुवर दास के नेतृत्व […]

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री थे, तो जेपीएससी की परीक्षा में सीसैट परीक्षा प्रणाली को लागू किया था़यह प्रणाली यहां के स्थानीय छात्रों के प्रतिकूल थी. इस परीक्षा प्रणाली के कारण बाहर के छात्रों की राह ज्यादा आसान हो गयी थी़ बाद में रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार ने इस आदिवासी मूलवासी विरोधी परीक्षा प्रणाली को हटाया़ तब विधानसभा में हेमंत सोरेन ने माना था कि उनसे गलती हो गयी थी़ तब भाजपा विधायकों ने तंज कसा था कि और कितनी गलतियां हुई हैं हेमंत जी बता दें, हमारी सरकार सुधार देगी़
श्री शाहदेव ने कहा कि हेमंत के कार्यकाल में ही स्थानीय भाषाओं का जेपीएससी में वेटेज कम कर दिया गया था़ इसका सीधा नुकसान यहां के आदिवासी-मूलवासी और स्थानीय छात्रों को हुआ़ उस समय हेमंत ने आदिवासी मूलवासी के हितों की तिलांजलि दे दी थी. बाद में रघुवर दास ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सरयू राय की अध्यक्षता में कमेटी बनायी, जिसकी रिपोर्ट के आधार रघुवर दास ने सभी परीक्षाओं में झारखंड की स्थानीय भाषाओं के वेटेज को वापस लागू किया था़
श्री शाहदेव ने आरोप लगाया कि आज हेमंत सोरेन आदिवासी मूलवासियों के हितैषी बनने का फर्जी दंभ भर रहे थे़ उस समय उनके सुर क्यों बदल गए थे जब वह खुद मुख्यमंत्री थे़ उन्होंने परीक्षा में आदिवासी मूलवासी विरोधी प्रणाली को लागू किया था़ प्रवक्ता ने हेमंत सोरेन से जानना चाहा कि सत्ता में उनका चेहरा आदिवासी मूलवासी विरोधी क्यों हो जाता है और विपक्ष में आते ही ये रूप क्यों बदल जाता है़ राजनीति जीवन में यह दोहरा चरित्र नहीं चलता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें