17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नकली वेबसाइट बना कर ठगने का किया जा रहा काम

रांची : एलपीजी डीलरों की नियुक्ति के लिए अज्ञात व्यक्तियों व फर्जी एजेंसियों द्वारा नकली वेबसाइट बना कर ठगने का काम किया जा रहा है. तेल विपणन कंपनियाें (ओएमसी) ने लोगों को सावधान किया है कि वे ऐसे लोगों से बचें. नकली वेबसाइट का लेआउट मूल वेबसाइट www.lpgvitrakchayan.in के समान बनाया गया है. यह है […]

रांची : एलपीजी डीलरों की नियुक्ति के लिए अज्ञात व्यक्तियों व फर्जी एजेंसियों द्वारा नकली वेबसाइट बना कर ठगने का काम किया जा रहा है. तेल विपणन कंपनियाें (ओएमसी) ने लोगों को सावधान किया है कि वे ऐसे लोगों से बचें. नकली वेबसाइट का लेआउट मूल वेबसाइट www.lpgvitrakchayan.in के समान बनाया गया है.
यह है नकली वेबसाइट : एजेंसियों द्वारा यूआरएल www.ujjwaladealer.com, www.lpgvitarakchayan.org, www.ujjwalalpgvitarak.org और www.indanelpg.com बनाया गया है. यह नकली वेबसाइट बनायी गयी है. तेल विपणन कंपनियों का कहना है कि ये धोखेबाज एजेंसियां व व्यक्ति उज्ज्वला योजना के अंतर्गत या राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरण योजना के अंतर्गत एलपीजी वितरकों की नियुक्ति के लिए झूठे अवसरों की पेशकश कर रहे हैं.
आवेदकों को धोखा देने के लिए नकली वेबसाइट के मुख पृष्ठ पर उनका पंजीकृत कार्यालय उज्ज्वलाआरजीजीएलवी_योजना, उज्ज्वला अपार्टमेंट, एमजी रोड, कांदिवली(पश्चिम) मुंबई, महाराष्ट्र-400067 है. धोखा देने वाले info@ujjwaladealer.com नामक इमेल आईडी से मेल भेज रहे हैं. धोखेबाज ओएमसी के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें