Advertisement
पारा शिक्षकों को 20 तक का अल्टीमेटम, नहीं तो टेट सफल अभ्यर्थी संभालेंगे विद्यालय, इधर, परिवार साथ गिरफ्तारी देंगे शिक्षक
रांची : राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने की व्यवस्था शुरू कर दी है. स्कूलों में पठन-पाठन बाधित नहीं हो, इसके लिए स्कूलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के सफल अभ्यर्थियों को रखा जायेगा. साथ ही सेवानिवृत्त वैसे शिक्षक जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम है, उनकी भी सेवा ली जायेगी. राज्य […]
रांची : राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने की व्यवस्था शुरू कर दी है. स्कूलों में पठन-पाठन बाधित नहीं हो, इसके लिए स्कूलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के सफल अभ्यर्थियों को रखा जायेगा.
साथ ही सेवानिवृत्त वैसे शिक्षक जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम है, उनकी भी सेवा ली जायेगी. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज दिया है. राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हड़ताली पारा शिक्षकों को काम पर लौटने के लिए 20 नवंबर तक की मोहलत दी गयी है.
इसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. उनके स्थान पर टेट सफल अभ्यर्थियों को रखा जायेगा. नियुक्त शिक्षकों को मानदेय का भुगतान पारा शिक्षकों को दी जानेवाली राशि से की जायेगी. प्राथमिक कक्षा के लिए प्रतिदिन 200 व उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए 250 रुपये दिये जायेंगे. राज्य परियोजना कार्यालय ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रहनेवाले टेट सफल व सेवानिवृत्त शिक्षकों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, ताकि 20 नवंबर के बाद आवश्यकता अनुरूप उनकी सेवा ली जा सके.
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ को लिखा पत्र
परिवार के साथ पारा शिक्षक देंगे गिरफ्तारी
एकीकृत पारा शिक्षक मोर्चा के संजय दुबे ने कहा है कि सरकार पारा शिक्षकों पर किया गया मुकदमा वापस ले. अगर सोमवार तक मुकदमा वापस नहीं हुआ, तो राज्य भर के शिक्षक 20 नवंबर से अपने परिवार के साथ संबंधित थाने में गिरफ्तारी देंगे.
सेवानिवृत्त शिक्षकों की भी ली जायेगी सेवा
पारा शिक्षकों की मानदेय राशि से होगा टेट सफल अभ्यर्थियों का भुगतान
प्राथमिक कक्षा के लिए प्रतिदिन 200 व उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए 250 रुपये मानदेय दिये जायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement