30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बाहरी को स्थापित कर वोट बैंक बढ़ाने में लगी है सरकार: हेमंत सोरेन

रघुवर सरकार पर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना दुमका/रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर हमला बोला है. कहा कि इस सरकार द्वारा लागू की गयी स्थानीय नीति धोखा एवं फरेब है. दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री को […]

रघुवर सरकार पर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
दुमका/रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर हमला बोला है. कहा कि इस सरकार द्वारा लागू की गयी स्थानीय नीति धोखा एवं फरेब है.
दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री को अप्रवासी व छत्तीसगढ़िया की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस स्थानीयता नीति का बखान मुख्यमंत्री राज्य में घूम-घूम कर करते थे और यह कहते थे कि इस नीति से आदिवासी-मूलवासी झारखंडियों का हित होगा, लेकिन सबकुछ विपरीत हो रहा है. जो नियुक्तियां हुई हैं, उससे दिखा है कि कैसे सामान्य वर्ग के हितों पर इस सरकार ने डाका डाला है.
अगर आरक्षण नहीं होता, तो आरक्षित वर्ग भी बच नहीं पाते. ऐसी नीति पर काम करने वाली सरकार पर यह भरोसा कतई नहीं किया जा सकता कि ऐसे आरक्षित वर्ग पर हमला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने स्थापना दिवस पर शर्मनाक हरकत की है. पत्रकार, शिक्षक, महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटा गया. व्यवस्थाओं का गला घोंटा गया. श्री सोरेन ने कहा कि स्थापना दिवस में सरकार का अमानवीय चेहरा दिखा है. शिक्षक उन्हें असामाजिक तत्व दिख रहे हैं. आनेवाली पीढ़ी के लिए, शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लोग उन्हें गुंडे नजर आने लगे हैं.
महागठबंधन होना तय, फूट डालने की हो रही कोशिश
एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड में चुनावी महागठबंधन होना तय है. इसे लेकर जो भी भ्रम फैलाने और फूट डालने की कोशिश हो रही है, वह भाजपा की साजिश है. उसे इन सब चीजों में महारत हासिल है. 2019 के चुनाव में भाजपा को न तो एमपी मिलेंगे-न एमएलए और न ही कार्यकर्ता.
मैं निशिकांत की तरह वाचाल नहीं
दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की मुंह पर कालिख पोतने की बात कहे जाने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि मैं निशिकांत की तरह वाचाल नहीं, जो उलूल-जुलूल बोलूं.
निशिकांत को समय पर जवाब दिया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि संताल परगना ही नहीं पूरा झारखंड राज्य सुखाग्रस्त घोषित होना चाहिए. 40 प्रतिशत से ज्यादा फसल को नुकसान पहुंचा है. 15 प्रतिशत में तो बाली ही नहीं हुई. इधर सरकार नाच-गान कराने में व्यस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें