Advertisement
रांची : दूसरे राज्य के लोगों को यहां नौकरी दी गयी, प्लस टू शिक्षक बहाली में झारखंड के तीन छात्र ही सौभाग्यशाली रहे
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार बाहर के लोगों को नौकरियां बांट रही है़ यूपी और बंगाल चुनाव को देखते हुए नौकरियों की रेवड़ी बांटी गयी है़ बंगाल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में बहाल हुए है़ं बंगाल की एजेंसी ने परीक्षा ली है़ ऐसे में परीक्षा पर […]
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार बाहर के लोगों को नौकरियां बांट रही है़ यूपी और बंगाल चुनाव को देखते हुए नौकरियों की रेवड़ी बांटी गयी है़ बंगाल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में बहाल हुए है़ं बंगाल की एजेंसी ने परीक्षा ली है़ ऐसे में परीक्षा पर बड़ा सवाल उठ रहा है़ प्लस टू के लिए शिक्षक बहाली में अनारक्षित कोटे में 76 प्रतिशत बाहरी राज्यों के लोग सफल हुए है़ं यूपी के छात्रों ने बाजी मारी है़ श्री यादव शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
वर्तमान सरकार भटकाव के रास्ते पर है : उन्होंने कहा कि भौतिकी विषय में 50 लोगों को नौकरी दी गयी़ इसमें झारखंड के तीन छात्र ही सौभाग्यशाली रहे़ इस विषय में एक भी एसटी, एससी और महिला उम्मीदवार सफल नहीं हुए है़ं संस्कृत विषय में सबसे ज्यादा यूपी के लोग है़ं
सारे विषयों में यही हाल है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भटकाव के रास्ते पर है़ मूलवासी पारा शिक्षकों पर लाठियां बरसायी जा रही है, तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा है़ यहां के मूलवासियों को भी गुलाम बनाने की साजिश चल रही है़ वर्तमान सूची में राकेश रौशन नाम के एक सफल उम्मीदवार का हजारीबाग से प्रमाण पत्र बना है़
श्री यादव ने कहा कि राज्य इसलिए नहीं बना था कि बाहरी लोगों को नौकरी मिले और यहां के छात्र बेरोजगार रहे़ं झाविमो नेता ने कहा कि यहां के नौजवानों को योग्य बनाने की कोशिश नहीं हो रही है़ शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं है और दूसरी तरफ गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती की जा रही है़ कौशल विकास के नाम पर 1250 करोड़ खर्च कर दिये गये़ इसमें भारी लूट चल रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement