Advertisement
लाठीचार्ज पर बिफरा विपक्ष, बताया काला दिवस, जानिए किसने क्या कहा?
विपक्षी दलों ने पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष ने सरकार को घेरा है. विपक्ष ने पारा शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई को दमन बताया है़ विपक्ष का कहना है कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है़ स्थापना दिवस पर शिक्षकों पर लाठी चार्ज की घटना […]
विपक्षी दलों ने पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की
पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष ने सरकार को घेरा है. विपक्ष ने पारा शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई को दमन बताया है़ विपक्ष का कहना है कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है़ स्थापना दिवस पर शिक्षकों पर लाठी चार्ज की घटना को काला दिवस बताया है. वहीं आजसू पार्टी ने भी सरकार पर निशाना साधा है़ आजसू ने भी सरकार की कार्रवाई की निंदा की है़ पारा शिक्षकों की मांगों पर विपक्ष और आजसू ने सरकार से विचार करने को कहा है.
लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार : हेमंत
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. सरकार पारा शिक्षकों पर लाठी बरसा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
पुलिस के बल पर पारा शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, जो निंदनीय है. लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वालों को भी सरकार लाठी-डंडा के बल पर दबाना चाह रही है़ प्रशासन के लोगों को खुली छूट दे दी गयी है़ पिछले कई महीने से पारा शिक्षक आंदोलनरत हैं, लेकिन इनकी जायज बातें नहीं सुनी जा रही है़ं सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है और झारखंड के शिक्षक और गांव देहात में काम करने वाले बेहाल है़ं लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है़
लाठी से बात कर रही है सरकार : अन्नपूर्णा देवी
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है़ पारा शिक्षक कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है़ं सरकार लाठी-गोली के बल पर लोकतांत्रिक अधिकारका भी हनन कर रही है़ भाजपा सरकार की ऐसी दमनात्मक कार्रवाई का जनता जवाब देगी़
सरकार की नीति दमनात्मक है : बंधु तिर्की
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि पारा शिक्षकों की मांगें जायज है़ं राज्य की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है़ पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर सरकार ने अपनी दमनात्मक नीति बतायी है़ झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि रघुवर सरकार अब पूरी तरह गुंडागर्दी व हिटलरशाही पर उतर गयी है़
काला अध्याय लिखा गया : आजसू
आजसू नेता हसन अंसारी ने कहा है कि अपने अधिकार के लिए आंदोलनरत पारा शिक्षकों के खिलाफ स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार ने बल प्रयोग कर ऐतिहासिक दिन में काला अध्याय लिखने का काम किया है़ यह सरकार की विफलता है़ आजसू पार्टी इसकी घोर निंदा करती है़
लोकतंत्र से सरकार का विश्वास उठ गया : डॉ अजय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार का विश्वास लोकतंत्र और लोकशाही से पूरी तरह से उठ गया है. सत्ता के मद में इतने अंधे हो चुके हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी लाठियां चलायी जा रही हैं, कैमरे छीने जा रहे हैं.
इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जश्न की धूम में मग्न भाजपा की सरकार लाठी-फायरिंग के दम पर लोकतांत्रिक विरोध के स्वर को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया. असल में सरकार नहीं चाहती है कि पत्रकार इनका चेहरा उजागर करे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि सरकार ने पारा शिक्षकों पर लाठी बरसा कर तानाशाही रवैये को प्रदर्शित किया है.
लाठीचार्ज अलोकतांत्रिक : डॉ लंबोदर
आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को अलोकतांत्रिक बताया है. कहा कि अपना हक मांग रहे शिक्षकों पर इस तरह की कार्रवाई अनुचित है. सरकार को पारा शिक्षकों के साथ वार्ता कर उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने पुलिसिया दमन का सहारा लिया.
विभिन्न शिक्षक संगठनों ने किया विरोध
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन कुमार ने लाठी चार्ज की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज या गिरफ्तारी से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि पुलिस ने शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई की है.
पारा टीचरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की
ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम की झारखंड इकाई ने पारा टीचरों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की है़ कहा है कि लाठी और दमन से कोई लोकतांत्रिक राज नहीं चल सकता. फोरम के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विनोद सिंह, अभियान समिति सदस्य दयामनी बारला व अन्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों के साथ वही रवैया अपना रहे हैं, जो रवैया बिरसा मुंडा के साथ अंग्रेजों का रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement