Advertisement
रांची : स्वार्थ के लिए बन रहा महागठबंधन
रांची : भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है. इससे जनता की कोई आशा पूरी नहीं होने वाली है़ यह अवसरवादी गठजोड़ है़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस गठबंधन में मन के विचारों का मेल नहीं है, यह निजी स्वार्थ […]
रांची : भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है. इससे जनता की कोई आशा पूरी नहीं होने वाली है़ यह अवसरवादी गठजोड़ है़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस गठबंधन में मन के विचारों का मेल नहीं है, यह निजी स्वार्थ के लिए ही टूटेगा़ महागठबंधन तेल और पानी के मेल जैसा है. इन दोनों को मिलाने के बाद न तो पानी काम करता है और न तेल काम करता है़
जनता ने इन पार्टियों को खुद को साबित करने का पर्याप्त मौका दिया, लेकिन ये भ्रष्टाचार, भाई-भतीजा वाद और कुशासन से बाहर नहीं निकल सके़ श्री शुक्ल ने कहा है कि भाजपा के पास वैश्विक स्वीकृति वाले नरेंद्र मोदी हैं. दुनिया के उन नेताओं में हैं, जिनका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है़
बीजेपी ने देश और झारखंड की राजनीति की दिशा बदली है़ आज सरकार की कार्य संस्कृति, सुशासन, जवाबदेह प्रशासन और पारदर्शिता से जनता खुश है़ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की दृढ़ इच्छाशक्ति ने झारखंड में विकास का मार्ग प्रशस्त किया है़ अंत्योदय के सिद्धांत पर झारखंड की सरकार ने निर्णायक ढंग से कार्य किया है़ जड़ता से सकारात्मक गतिशीलता की तरफ आज झारखंड अग्रसर है़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेरक नेतृत्व में जिस प्रकार झारखंड आज विकसित राज्यों में तेजी से शुमार हो रहा, उससे विरोधी दलों के होश उड़ गये हैं. प्रतिशोध में महागठबंधन बनाने की कवायत में जुटे हैं. विरोधी दल सरकार की लोकप्रियता से इतने घबड़ा गये हैं कि उन्हें बीजेपी से अकेले लड़ने के लिए अपनी ताकत पर कोई भरोसा नहीं है़ यह महागठबंधन जल्द ही ताश के महल की तरह ढह जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement