23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी के दो वर्ष पूरे होने पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रांची : आठ नवंबर 2016 का दिन देश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है़ काला धन निकालने के नाम पर देश की जनता को परेशान किया गया़ देश में चल रहे 98 प्रतिशत नोट नोटबंदी के दौरान बैंकों में वापस आये़ यें बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर […]

रांची : आठ नवंबर 2016 का दिन देश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है़ काला धन निकालने के नाम पर देश की जनता को परेशान किया गया़ देश में चल रहे 98 प्रतिशत नोट नोटबंदी के दौरान बैंकों में वापस आये़ यें बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कही. उन्होंने कहा कि इससे कालेधन के मसले पर मोदी सरकार की पोल खुल गयी है़ प्रधानमंत्री के इस तानाशाही निर्णय के खिलाफ अभी भी जनता में आक्रोश है़ आने वाले समय में जनता उनके इस तुगलकी फरमान का जवाब देगी़
महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि दो वर्ष पूर्व हुई नोटबंदी की मार से अभी भी जनता कराह रही है़ देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है़ सिर्फ इस वर्ष अक्तूबर माह में बेरोजगारी की दर सात फीसदी के करीब पहुंच गयी है़ पिछले वर्ष से लेकर अभी तक बेरोजगारों की संख्या डेढ़ करोड़ से बढ़कर लगभग तीन करोड़ के करीब पहुंच गयी है़ केंद्र सरकार ने अदूरदर्शी निर्णय लिया था़
कांग्रेस नेता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि दो वर्ष के बाद यही कहा जा सकता है कि नोटबंदी का निर्णय कालाधन को सफेद करने का निर्णय था, जिसमें भाजपा सफल रही है़ प्रधानमंत्री व भाजपा के द्वारा नोटबंदी के जो फायदे गिनाये गये थे, उनमें से कोई पूरा नहीं हुआ़ सरकार को बताना चाहिए कि कालाधन कहां गया़ बैंकों के बाहर लाइन में लगने के कारण सैकड़ों निर्दोष गरीब लोगों की जान चली गयी़
प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि दो वर्ष पहले तुगलकी फरमान ने देश की अर्थव्यस्था को तबाह कर दिया़ लोगों की नौकरियां चली गयीं. मजदूरों की मजदूरी छीन गयी. देश के विकास को धक्का लगा़ प्रदर्शन में रवींद्र सिंह, ज्योति मथारू, वसीम राज, जगदीश साहू, उदय प्रताप, अमरेंद्र सिंह, राजू राम, रणविजय सिंह, योगेंद्र सिंह, दीपक ओझा, विशाल सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, कुमार रोशन, काजल भट्टाचार्य, कमल ठाकुर, सोनू वर्मा, भूषण यादव आिद शामिल हुए़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel