Advertisement
रांची : 10 को आम लोगों के लिए खुलेगा सीएमपीडीआइ का भूगर्भ संग्रहालय
रांची : सीएमपीडीआइ का कांके रोड स्थित भूगर्भ संग्रहालय 10 नवंबर को 10 से लेकर तीन बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर स्कूली बच्चों समेत आम लोगों के लिए संग्रहालय खोलने का निर्णय प्रबंधन ने लिया है. इस संग्रहालय में […]
रांची : सीएमपीडीआइ का कांके रोड स्थित भूगर्भ संग्रहालय 10 नवंबर को 10 से लेकर तीन बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर स्कूली बच्चों समेत आम लोगों के लिए संग्रहालय खोलने का निर्णय प्रबंधन ने लिया है. इस संग्रहालय में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव के विकास, कोयले की संरचना आदि प्रदर्शित की गयी है. कोयला भंडारों की उपस्थिति सहित भारत के कोयला संसाधनों पर विस्तृत सूचनाएं इसमें उपलब्ध हैं. खनिजों, चट्टानों तथा कीमती पत्थरों के असाधारण नमूने हैं. काफी आकर्षक तथा शिक्षाप्रद हैं.
इसमें कोयला खनन के विभिन्न प्रकार के परिष्करण तथा कोयला उपयोग की गतिविधियों को दर्शानेवाले सांख्यिकी तथा वर्किंग मॉडल विद्यमान हैैं. सीएमपीडीआइ का यह भूगर्भ संग्रहालय सामान्य तौर पर भूगर्भ-विज्ञान, कोयला खनन तथा अन्य संबंधित गतिविधियों के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान करता है. पूर्वी भारत में यह इस प्रकार का एकमात्र संग्रहालय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement