28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टीपीसी के चार उग्रवादी एके-56 के साथ गिरफ्तार, चान्हो से तीन, बालूमाथ से एक पकड़े गये

रांची : पुलिस ने टीपीसी के कमांडर स्तर के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में पुलिस से लूटे गये अत्याधुनिक हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. लातेहार और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. उग्रवादी चान्हो में सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी से लेवी लेने […]

रांची : पुलिस ने टीपीसी के कमांडर स्तर के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में पुलिस से लूटे गये अत्याधुनिक हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. लातेहार और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.

उग्रवादी चान्हो में सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी से लेवी लेने के लिए परचा देने आये थे. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. चान्हो से तीन उग्रवादियों कमलेश गंझू उर्फ अंकित जी, विनोद कुमार महतो और अविनाश को गिरफ्तार किया गया, जबकि जगदीश गंझू उर्फ गौतम को लातेहार के बालूमाथ से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने मंगलवार को दी.

2013 चतरा से लूटे गये थे हथियार : टीपीसी नक्सलियों के पास जो हथियार बरामद किये गये हैं, वे पुलिस के हैं. दरअसल टीपीसी और माओवादियों के बीच खूनी संघर्ष कई वर्षों से जारी है. माओवादियों ने यह हथियार पहले पुलिस से लूटे थे. पांच साल पहले चतरा में टीपीसी और माओवादियों के बीच खूनी संघर्ष में 16 माओवादी मारे गये थे. उस दौरान यह हथियार टीपीसी के नक्सलियों ने उनसे लूट लिये थे.

एके 56 में लगा रखा था यूबीजीएल : उग्रवादियों से पुलिस ने एक एके-47, एक एके 56, तीन एसएलआर, एक पिस्टल और 1800 कारतूस तथा उक्त सभी हथियारों के मैगजीन

बरामद किये हैं. 1800 कारतूस में एसएलआर के 600, एके-47 के 210, इनसास के 750, यूबीजीएल के नौ ग्रेनेड, पिस्टल के सात कारतूस शामिल हैं.

इसके अलावा पुलिस ने उग्रवादियों के पास से तीन पिट्ठू, भारी मात्रा में मेडिसिन किट, मैगजीन पाउच, नक्सली साहित्य और होल्डिंग टेंट भी बरामद किये है़ं उग्रवादियों ने ग्रेनेड चलाने के लिए भी एके 56 राइफल में यूबीजीएल भी लगा रखा था़

ग्रेनेड फायर किया जाता है यूबीजीएल से : अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) से ग्रेनेड फायर किया जाता है. इनसास राइफल की कारतूस के आगे यूबीजीएल लगा कर फायर किया जाता है. इसकी मारक क्षमता 200 से 400 मीटर है. इससे एक बार में एक झुंड में शामिल कई लोगों को मारा जा सकता है़

रांची, चतरा और लातेहार में दर्ज हैं कई मामले : जिन उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें कमलेश गंझू उर्फ अंकित जी, विनोद कुमार महतो, अविनाश जी और जगदीश गंझू शामिल है़ं कमलेश गंझू उर्फ अंकित जी सरगना के रूप में काम करता है. गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ रांची के चान्हो, मैक्लुस्कीगंज और खलारी थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. इनके खिलाफ चतरा और लातेहार में भी कई मामले दर्ज हैं.

स्पेशल ब्रांच की सूचना पर हुई गिरफ्तारी : स्पेशल ब्रांच ने यह सूचना दी थी कि खलारी और चान्हो इलाके में संगठन के विस्तार के लिए टीपीसी अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर रहा है.

इसी सूचना पर रांची एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया. इस टीम में लातेहार के कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. जानकारी मिलने पर चान्हो पहाड़ी पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की. वहां से दो उग्रवादी पकड़े गये और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें