Advertisement
ग्रामीण चिकित्सकों ने राजभवन मार्च किया
रांची : भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के बैनर तले सोमवार को ग्रामीण चिकित्सकों ने राजभवन मार्च किया. ग्रामीण चिकित्सक रांची कॉलेज परिसर स्थित ओटीसी ग्राउंड में जुटे और वहां से मार्च प्रारंभ किया. मार्च जाकिर हुसैन पार्क पर आकर समाप्त हुआ. चिकित्सकों ने राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखीं. […]
रांची : भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के बैनर तले सोमवार को ग्रामीण चिकित्सकों ने राजभवन मार्च किया. ग्रामीण चिकित्सक रांची कॉलेज परिसर स्थित ओटीसी ग्राउंड में जुटे और वहां से मार्च प्रारंभ किया. मार्च जाकिर हुसैन पार्क पर आकर समाप्त हुआ. चिकित्सकों ने राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखीं.
ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने प्रैक्टिस काे पंजीकृत करने, जांच के नाम पर आर्थिक दोहन व प्रताड़ित नहीं किया जाने, प्रशिक्षित कर उप-स्वास्थ्य केंद्र से जोड़े जाने, मध्य प्रदेश की तर्ज पर ग्रामीण चिकित्सकों को प्रैक्टिस का अधिकार दिये जाने की मांग की. राजभवन मार्च में राज्य के विभिन्न जिलों से ग्रामीण चिकित्सक शामिल होने आये थे. इसका नेतृत्व डॉ संजीव कुमार भारती ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement