14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मजूमदार की फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार

रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को थड़पखना स्थित श्रीराम अपार्टमेंंट (प्लाजा चाैक के पास) में किया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने चित्रकला, बॉल बाइलेंसिंग, डांस व कविता पाठ में भाग लिया. वहीं, महिलाओं ने पासिंग द बॉल, बॉल […]

रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को थड़पखना स्थित श्रीराम अपार्टमेंंट (प्लाजा चाैक के पास) में किया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने चित्रकला, बॉल बाइलेंसिंग, डांस व कविता पाठ में भाग लिया.
वहीं, महिलाओं ने पासिंग द बॉल, बॉल बाइलेंसिंग व फैशन शो में अपनी प्रतिभा दिखायी. लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मेंद्र सिन्हा और राहुल मजूमदार विजयी रहे. वहीं, मजूमदार की फैमिली नंबर वन रही. महिला व युवतियों के लिए फैशन शाे का आयाेजन भी किया गया. कार्यक्रम के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में अंकिता को स्पेशल प्राइज दिया गया.
प्रतियोगिता में ये रहे विजयी
लक्की ड्रा : धर्मेंद्र सिन्हा, राहुल मजूमदार
चित्रकला : मान्या, श्रृजा शुभोश्री, दिव्यम, दीया व श्रेया
पासिंग द बाॅल (महिला) : माेलिना, सुकुदत्ता, सुस्मिता, डॉली व जयंती
बॉल बाइलेंसिंग (महिला) : मामोनी, तनुश्री, साधना, रीता व डॉली
बॉल बाइलेंसिंग (बच्चे) : राजवीर, रितू, साेनाली, रौनक व दीक्षा
क्वाइन बाइलेंसिंग (पुरुष): अमित ज्योति, केके सिन्हा, किशोर कुमार, आदित्य व पीवीआर पंकज
डांस : श्रोभना, भास्कर, देवोश्री व ग्रुप, अंकिता ग्रुप, श्रेया व दीया
कविता पाठ : किशु घोष, दीया, श्रेया, राजवीर, रणवीर
फैशन शाे (महिला): तनुश्री चक्रवर्ती, चंद्राणी मुखर्जी, निलांजना, शबनम व सुधा पंकज
फैशन शाे (गर्ल्स) : देवोश्री, कोमल, मान्या, सोनाली व रितू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें