19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीसीटीवी की निगरानी में होगी कक्षा आठ, नौ और 11वीं बोर्ड की परीक्षा

शिक्षा सचिव ने जैक अध्यक्ष को लिखा पत्र रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक द्वारा ली जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जैक अध्यक्ष को पत्र लिखा है. जैक को मैट्रिक व इंटर के सभी परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत संरचना की जांच करते हुए दिसंबर के अंत तक सीसीटीवी कैमरा […]

शिक्षा सचिव ने जैक अध्यक्ष को लिखा पत्र
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक द्वारा ली जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जैक अध्यक्ष को पत्र लिखा है. जैक को मैट्रिक व इंटर के सभी परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत संरचना की जांच करते हुए दिसंबर के अंत तक सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया पूरा करने को कहा है.
कक्षा आठ, नौ व 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने को कहा गया है. परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव करने को कहा गया है. प्रश्न पत्र का पैटर्न राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वे के आधार पर रखने को कहा गया है. यह परीक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर लेने को कहा गया है, जहां मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. ऐसे में कक्षा आठ, नौ व 11वीं की परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
परीक्षा हर हाल में फरवरी में संपन्न कराने को कहा गया है. मदरसा व संस्कृत बोर्ड की परीक्षा एक साथ लेने को को कहा गया. जिन विषयों में शिक्षकों की संख्या कम है, उन विषयों की परीक्षा सबसे पहले लेने को कहा गया है. परीक्षा समाप्त होने के बाद जैक में केंद्रीकृत मूल्यांकन केंद्र बनाने को कहा गया है. परीक्षकों का नाम पहले से तय कर मूल्यांकन कार्य शुरू करने को कहा गया है.
इंटर के साथ वोकेशनल परीक्षा : सचिव द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा इंटर की परीक्षा के साथ करायी जाये. इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान होने वाले गैप में वोकेशनल की परीक्षा कराने को कहा गया है. कक्षा आठ, नौ व 11वीं की परीक्षा व रिजल्ट समय पर जारी करने को कहा गया है. मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मई में जारी करने को कहा गया है.
गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों पर करें कार्रवाई
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. ऐसे शिक्षकों का नाम जैक की वेबसाइट पर डाला जायेगा. विभाग ने स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने को कहा है. जैक अध्यक्ष को सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें