Advertisement
रांची : बेहतर कार्य करनेवाले तीन रेलकर्मी पुरस्कृत
रांची : सितंबर माह में बढ़िया काम करनेवाले तीन रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया. विनय कुमार, राजेश कुमार गुप्ता व जितेंद्र लोहरा को सम्मानित किया गया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य […]
रांची : सितंबर माह में बढ़िया काम करनेवाले तीन रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया. विनय कुमार, राजेश कुमार गुप्ता व जितेंद्र लोहरा को सम्मानित किया गया.
मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महेश्वर सिंह मौजूद थे. विनय कुमार (प्वाइंट्समैन) लातेम्बदा स्टेशन पर दिनांक 02/09/2018 को दक्षिण केबिन में तैनात थे. इनकी सूझबूझ के कारण एक ट्रेन दुर्घटना टल गयी थी.
मंडल परिचालन निरीक्षक संरक्षा और अनुदेशक हटिया के रूप में कार्य करते हुए राजेश कुमार गुप्ता ने 100% ट्रेनिंग सुनिश्चित की और संबंधित स्टाफ का डिटेल्स भी ऑनलाइन अपडेट किया. वहीं जितेंद्र लोहरा वरीय आदेशपाल, मंडल कार्मिक अधिकारी के अधीन कार्यरत हैं. उनकी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement