23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : बड़गाईं विवाद में पार्षद हुस्ना आरा ने एक पक्ष के लोगों को भड़काया, आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो वायरल

रांची : बड़गाईं में आपत्तिजनक ऑडियो वायरल कर तनाव उत्पन्न करने के मामले में विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार 20 अक्तूबर को दुर्गा पूजा समिति, बड़गाईं द्वारा निकाले गये प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक ऑटोचालक और जुलूस में शामिल कुछ लड़कों के बीच कहा-सुनी हुई थी. इसे लेकर […]

रांची : बड़गाईं में आपत्तिजनक ऑडियो वायरल कर तनाव उत्पन्न करने के मामले में विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार 20 अक्तूबर को दुर्गा पूजा समिति, बड़गाईं द्वारा निकाले गये प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक ऑटोचालक और जुलूस में शामिल कुछ लड़कों के बीच कहा-सुनी हुई थी. इसे लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने यह अफवाह फैला दी कि जुलूस में शामिल लोगों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की है.
इसी दौरान बड़गाईं निवासी सरफराज द्वारा एक भड़काने वाले ऑडियो तैयार कर लोगों के बीच फैला दिया गया. इस कारण कुछ समय के लिए एक पक्ष के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
इस घटना के विरोध में 21 अक्तूबर को दूसरे पक्ष के लोगों ने बड़गाईं में सरफराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि सरफराज पूर्व से ही ऐसे ऑडियो और वीडियो जारी करता आ रहा है. लेकिन उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है, क्योंकि गांव का दबंग हाजी अख्तर एवं वार्ड पार्षद हुस्ना आरा का वह करीबी मानाजाता है.
रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि बड़गाईं में जितनी भी विवादित घटनाएं हुई हैं, उसमें सरफराज, वार्ड पार्षद हुस्ना आरा और हाजी अख्तर की भूमिका एक पक्ष को भड़काने में रही है. इस कारण विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई है. इसके बावजूद उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. रिपोर्ट में उदाहरण के तौर पर कहा गया कि दो जून 2017 को बड़गाईं में एक बारात पर पत्थरबाजी कर बारात में शामिल 10 लोगों को जख्मी कर दिया था और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी थीं.
इस मामले में तीन जून को सदर थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसमें उक्त लोगों की भी संलिप्तता की बात सामने आयी थी. इस मामले में जब सदर थाना परिसर में 05 जून. 2017 को शांति समिति की बैठक हुई, तब उसमें भी नामजद आरोपी, वार्ड पार्षद हुस्ना आरा और हाजी अख्तर शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में आवश्यक जांच कर शीघ्र ही विधिपूर्वक कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है
मैं एक सामाजिक महिला हूं. दिन में जो भी लोग काम से मेरे पास आते हैं, उनसे मेरी मुलाकात होती है. सरफराज भी मेरे वार्ड में ही रहता है. हाजी अख्तर एक सम्मानित व्यक्ति हैं, इसलिए लोग उनके पास आते हैं. चुनाव जीतने के बाद से ही मेरे ऊपर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं.
हुस्ना आरा, वार्ड पार्षद
आपत्तिजनक ऑडियो वायरल करने वाले पर केस दर्ज
रांची : विवादित और आपत्तिजनक ऑडियो वायरल कर बड़गाईं में तनाव फैलाने का प्रयास करने के आरोप में सरफराज अंसारी के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
केस सदर थाना के जमादार हरेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने लिखा है कि ऑडियो क्लिप की आवाज सुना कर इसकी पहचान भी करायी गयी है. इसमें कुछ लोगों ने क्लिप के आवाज को सरफराज का आवाज होने की पुष्टि की है. सरफराज बड़गाईं कब्रिस्तान के समीप का रहने वाला है. उसकी तलाश में पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel