15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : बिरसा मुंडा की परपोती को बाइक चालक ने मारा धक्का, कोमा में

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की सहायक प्राध्यापिका आश्रिता टूटी को रांची कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया़ यह घटना 11 अक्तूबर की है. इस घटना में आश्रिता गंभीर रूप से घायल हो गयी अौर कोमा में है. उनका इलाज हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में चल […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की सहायक प्राध्यापिका आश्रिता टूटी को रांची कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया़ यह घटना 11 अक्तूबर की है. इस घटना में आश्रिता गंभीर रूप से घायल हो गयी अौर कोमा में है. उनका इलाज हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के खिलाफ रांची विवि के शिक्षक अौर विद्यार्थियों ने रांची कॉलेज के पास शनिवार को सड़क जाम कर दी़ विद्यार्थी सड़क के बीच में बांस लगा कर सड़क पर बैठ गये और आवागमन बाधित कर दिया. जाम करनेवाले रांची कॉलेज के आसपास दुर्घटना के संभावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग करने लगे.
सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह वहां पहुंचे. उन्हेांने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. डॉ अाश्रिता टूटी के घायल होने पर शनिवार को उनके पति लुकास टूटी ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उनके अनुसार आश्रिता भगवान बिरसा मुंडा की परपोती है.
वहीं इस संबंध में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र महतो ने कहा कि आये दिन जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग व रांची कॉलेज के आसपास तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है. उक्त स्थान पर रोड ब्रेकर बनाने अौर वाहनों की गति पर अंकुश लगाने की मांग की गयी है.
रांची कॉलेज के पास हुई घटना, विरोध में की गयी सड़क जाम
1. रांची कॉलेज के पास ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम करते शिक्षक व िवद्यार्थी.
2. आश्रिता टूटी को देखने हेल्थ प्वाइंट अस्पताल पहुंचे रतन तिर्की.
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग से क्लास लेकर घर जाने के लिए निकली थी, तभी हुई घटना
शिकायत के अनुसार डॉ अाश्रिता टूटी बॉस्को नगर, हटिया में किराये के मकान में रहती है. वह 11 अक्तूबर की शाम जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग से क्लास लेकर वापस घर जाने के लिए निकली. जैसे ही वह बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन डीन ऑफिस के समीप सड़क पर पहुंची, विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे युवक ने उन्हें धक्का मार दिया.
घटना के बाद पुलिस भी वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में भरती कराया गया, जहां वह कोमा में है. जानकारी के अनुसार अाश्रिता टूटी इंडियन महिला हॉकी टीम की पहली आदिवासी कोच रह चुकी है. वह रेलवे में जॉब भी करती थी. रेलवे के जॉब से बाद में रिजाइन कर वर्ष 2014 में वह विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है.
आश्रिता टूटी के इलाज के लिए बेटी ने मांगी मुख्यमंत्री से मदद
बिरसा मुंडा की परपोती अश्रिता टूटी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है. इनका इलाज बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में चल रहा है, जहां वह कोमा में है. इधर, आश्रिता टूटी की बेटी प्रिया टूटी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर उनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में कराने के लिए मदद मांगी है. पत्र में कहा गया है कि 11 अक्तूबर को उनकी मां घायल हो गयी थी.
उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि उनका इलाज यहां संभव नहीं है. आश्रिता टूटी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और भारतीय हॉकी टीम की कोच भी रह चुकी है. पत्र में कहा गया है कि फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि हम उन्हें चिकित्सा के लिए बाहर ले जा सकें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel