रांची : झारखंड संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी में झामुमो जुट गया है. दुर्गापूजा के बाद दूसरे चरण की यात्रा शुरू होगी. पार्टी की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन खुद इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पहले चरण की यात्रा से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. झामुमो नेताओं के अनुसार, कोल्हान प्रमंडल में यात्रा के दौरान पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिला. यात्रा के दौरान प्रति दिन युवा संवाद का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र के युवाओं ने खुल कर अपनी बातें रखीं.
कोल्हान प्रमंडल से झारखंड संघर्ष यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की गयी थी. 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक चली इस यात्रा के दौरान 10 विधानसभा क्षेत्र में सभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जमशेदपुर से इसकी शुरुआत की थी.
पार्टी की ओर से राज्य के पांचों प्रमंडल में अलग-अलग चरणों में संघर्ष यात्रा चलायी जायेगी. सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की सभा होगी. इस दौरान पार्टी के विधायक व पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. झारखंड संघर्ष यात्रा के दौरान पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रही है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट, नियोजन व स्थानीय नीति के तहत कैसे यहां के आदिवासी-मूलवासी को ठगा गया है, इसकी जानकारी दी जा रही है. आदिवासियों की जमीन लूट, महंगाई, मजदूरों का काला कानून, मॉब लिंचिंग, किसानों व भूख से हो रही मौत के अलावा स्कूलों के विलय पर लिये गये फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.