रांची : राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के पूर्व जवान राकेश रावत ने मामूली विवाद में अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे राहुल रावत की उम्र 29 साल थी.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब जवान राकेश रावत के घर गये, तो देखा कि राहुल को गोली लगी है.
लोगों ने गोंदा थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी.सूचनामिलते ही थाना प्रभारी वहां पहुंचे और हत्यारे पिता राकेश रावत को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया.