Advertisement
रांची : नवंबर के पहले सप्ताह से हर विधानसभा क्षेत्र में लगाया जायेगा मुख्यमंत्री चौपाल
रांची : प्रदेश भाजपा आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. मुख्यमंत्री अावास में रविवार को भाजपा के लोकसभा व विधानसभा संयोजकों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर सीएम रघुवर दास ने रणनीति बनायी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद थे. बैठक में तय किया […]
रांची : प्रदेश भाजपा आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. मुख्यमंत्री अावास में रविवार को भाजपा के लोकसभा व विधानसभा संयोजकों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर सीएम रघुवर दास ने रणनीति बनायी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि नवंबर के पहले सप्ताह से हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चौपाल लगाया जायेगा. इसमें आम लोगों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
चौपाल में लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही उनसे सुझाव भी लिया जायेगा. मुख्यमंत्री एक सप्ताह रांची में रहेंगे और एक सप्ताह विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगा कर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. संयोजकों व जिलाध्यक्षों से कहा गया कि वे ग्रामीणों में यह संदेश दें कि सरकार की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ उन्हें मोदी व राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है. कई बार ग्रामीणों से पूछने पर वे बताते हैं कि उन्हें योजनाओं का लाभ बीडीओ और मुखिया दिला रहे हैं.
20 अक्तूबर तक बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश
तीन घंटे तक चली बैठक में लोकसभा व विधानसभा संयोजकों और जिलाध्यक्षों को हर हाल में 20 अक्तूबर तक बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया. बूथ कमेटी में 15 लोगों को रखना है. इसमें महिला, एससी व एसटी व अन्य समुदाय के लोगों को स्थान देने का निर्देश दिया गया है. संयोजकों को बूथ कमेटी का वेरिफिकेशन कर फोटोयुक्त रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद प्रदेश कार्यालय की ओर से बूथ कमेटी का पहचान पत्र जारी किया जायेगा. यह भी कहा गया कि क्षेत्र में रह रही आबादी के अनुकूल ही बूथ कमेटी बनायी जाये. यह ध्यान रखा जाये कि कोई भी वर्ग उपेक्षित नहीं रहे. बैठक में बताया गया कि 70 प्रतिशत बूथों में कमेटी के वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है.
शहीदों के गांवों से लायी जायेगी मिट्टी
राजधानी रांची में बनने वाली भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को लेकर झारखंड के शहीदों के गांवों से मिट्टी लायी जायेगी. जिस प्रकार अहमदाबाद में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए पूरे देश से लोहा एकत्र किया गया था, उसी प्रकार यहां भी भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा निर्माण में लोगों को जोड़ा जायेगा. सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण 31 अक्तूबर को होना है.
लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों से राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों पर ली गयी जानकारी
बैठक में लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों से प्रत्येक लोकसभा सीट के राजनीतिक व सामाजिक समीकरणों की जानकारी ली गयी. साथ यह पूछा गया कि गठबंधन होने पर संबंधित लोकसभा में पार्टी की क्या स्थिति होगी.
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. संगठन महामंत्री ने बूथ कमेटी के फॉर्मेट के बारे में विस्तार से बताया.
11-12 अक्तूबर को राष्ट्रीय महामंत्री करेंगे समीक्षा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह 11-12 अक्तूबर को रांची में रहेंगे. इस दौरान वे लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही प्रत्येक लोकसभा सीट का फीडबैक लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement