22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : काफी शक्तिशाली है कानून, कड़ी मेहनत की जरूरत : चीफ जस्टिस

स्टेट बार काउंसिल ने नये अधिवक्ताअों को दिया वकालत का लाइसेंस रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के तत्वावधान में शनिवार को नये अधिवक्ताअों को वकालत का लाइसेंस दिया गया. चिड़ियाघर प्राधिकरण के पलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने वकालत का लाइसेंस प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वकालत […]

स्टेट बार काउंसिल ने नये अधिवक्ताअों को दिया वकालत का लाइसेंस
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के तत्वावधान में शनिवार को नये अधिवक्ताअों को वकालत का लाइसेंस दिया गया. चिड़ियाघर प्राधिकरण के पलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने वकालत का लाइसेंस प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वकालत के पेशे में कानून काफी शक्तिशाली होता है. आप युवा हैं.
आपको ईमानदारीपूर्वक कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने समाज में वकीलों की भूमिका पर बल दिया. कहा कि शुरुआती दौर में वकालत बहुत कठिन है, लेकिन एक वकील होने के नाते समाज के लिए आपका कुछ कर्तव्य है, जिस पर खरा उतरना होगा.
इसे चुनाैती के रूप में लेते हुए लगन, ईमानदारी व परिश्रम से मार्ग बनाना होगा. चीफ जस्टिस ने कहा कि यह सिर्फ लाइसेंस नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उनके कर्तव्य का प्रतीक है. नसीहत देते हुए कहा कि सीनियर अधिवक्ताओं के साथ जुड़ कर सीखें. पांच दशक पूर्व अधिवक्ता समाज का नेतृत्व करते थे, लेकिन अब स्थिति बदलती जा रही है.
जस्टिस एचसी मिश्रा ने कहा कि नये अधिवक्ता लक्ष्य को निर्धारित करते हुए ज्ञान को बढ़ाते रहें. हमेशा अपडेट रहें. शुरुआती दाैर में परेशान नहीं होना चाहिए. अपने मुवक्किल के प्रति ईमानदार रहें. आयकर रिटर्न भरने की स्थिति में है, तो उसे जरूर भरें. इससे आपको लाभ मिलेगा.
जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं को कानून में होनेवाले बदलावों की जानकारी जरूर रखनी चाहिए. जानकारियों को अपने प्रैक्टिस में इस्तेमाल कर केस को और मजबूत बना सकते हैं. जस्टिस आनंद सेन ने कहा कि वकालत के दाैरान पेशे की गरिमा बनाये रखने की जरूरत है. हमेशा नैतिकता की राह पर चलना चाहिए.
महाधिवक्ता सह झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि शुरू में एक अधिवक्ता को वकालत के पेशे में काफी मुश्किल आती है, लेकिन ईमानदारी व कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है. इस मौके पर 49 अधिवक्ताअों के परिजनों के बीच 2.25 करोड़ रुपये वितरित किये गये. बुजुर्ग परिजनों को चीफ जस्टिस ने मंच से उतर कर चेक साैंपा. उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने बार काउंसिल की योजनाअों व कार्यों की जानकारी दी.
कार्यक्रम का संचालन अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश व काउंसिल के सदस्य राजेंद्र कृष्णा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन काउंसिल के सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार ने किया. इस अवसर पर जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति, जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस कैलाश प्रसाद देव, पूर्व अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी, काउंसिल के सदस्य एमएम पॉल, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितू कुमार, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें