13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कम विद्यार्थियों वाले सीसीएल संचालित स्कूल भी होंगे मर्ज

वेलफेयर बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड ने तय किया है कि वैसे स्कूल जिसका संचालन सीसीएल कर रहा है और कम बच्चे हैं, उनको मर्ज किया जायेगा. ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जायेगा. शनिवार को मुख्यालय में हुई वेलफेयर बोर्ड की बैठक में यूनियन के सदस्यों ने बताया […]

वेलफेयर बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड ने तय किया है कि वैसे स्कूल जिसका संचालन सीसीएल कर रहा है और कम बच्चे हैं, उनको मर्ज किया जायेगा. ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जायेगा.
शनिवार को मुख्यालय में हुई वेलफेयर बोर्ड की बैठक में यूनियन के सदस्यों ने बताया कि सीसीएल के स्कूलों में मिड डे मिल नहीं मिलने के कारण उपस्थिति कम हो गयी है.
यूनियन के सदस्यों ने गिरिडीह में संचालित डीएवी स्कूल को किसी दूसरे स्थान पर ले जाने का आग्रह किया. वहां कर्मियों की संख्या कम हो गयी है. इस कारण वहां केवल बाहर के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इसको एनके या अन्य एरिया में शिफ्ट करने का आग्रह किया गया.
380 मास्ट लाइट लगाये जायेंगे : सीसीएल के सभी एरिया में मास्ट लाइट लगाने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसमें तय किया गया कि बीएंडके में 12, मगध आम्रपाली में 100, पिपरवार में 50, एनके में 49, कुजू में 18, अरगड्डा में 37, हजारीबाग में 27, सीआरएस बरकाकाना में चार, रजरप्पा में 36 तथा बरकासयाल में 36 मास्ट लाइट लगाने की योजना है. ढोरी में भी कुछ लाइट लगाने की योजना है.
काम में देरी, पर गुवणत्ता में सुधार
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से सीसीएल के आवासों की मरम्मत हो रही है. इसका काम धीमा जरूर है, लेकिन गुणवत्ता में सुधार हुआ है. नौ अक्तूबर को सीसीएल से यूनियन और अधिकारियों की एक टीम अरगड्डा एरिया में निरीक्षण के लिए जायेगी. दूसरी टीम पूजा के बाद जायेगी.
चिकित्सक के व्यवहार पर चिंता जतायी सदस्यों ने : बैठक में गांधीनगर अस्पताल के एक चिकित्सक के द्वारा मरीज के साथ किये गये व्यवहार पर बोर्ड के सदस्यों ने चिंता जतायी. अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
यूनियन सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारी जायेगी. बैठक में यूनियन की ओर से लखनलाल महतो, राजेश सिंह, बालेश्वर महतो, विंध्याचल बेदिया, रवींद्र मिश्र, एसएस सिंह, आरआर सिंह, भागीरथ शर्मा, एसके ओझा और भीम सिंह यादव मौजूद थे. प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, सीएमएस सीपा धाम, जीएम आइआर रश्मि दयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सभी विद्यार्थियों में है क्षमता, इसका उपयोग करें
सीसीएल के लाल व लाडली स्कीम की समीक्षा, सीएमडी ने कहा
सम्मानित किये गये विद्यार्थी : सीएमडी श्री सिंह और निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने पिछले वर्षों में आइआइटी में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इनमें अमर अग्रवाल, पीतांबर अग्रवाल, कुणाल कुमार प्रसाद, लक्की राज, निखिल निश्चल, सिद्धांत प्रसाद, दुर्गेंश प्रताप सिंह, अंजली सिंह शामिल थे. सीसीएल के लाल के केयर टेकर देवाशीष एवं सीसीएल की लाडली की केयर टेकर सायना को भी सीसीएल प्रबंधन ने सम्मानित किया. इस मौके पर जीतेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, नमन श्रीवास्तव, अनुभव, ओमप्रकाश और देव प्रकाश सिंह आदि शिक्षक भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पूजा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें