21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के शराब कारोबारी होंगे जिलाबदर, अवैध शराब कारोबारियों पर होगी सख्ती, प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश

एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को दिया प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश थाना हाजिरी का भी प्रस्ताव रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय […]

एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को दिया प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश

थाना हाजिरी का भी प्रस्ताव
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया. पुराने शराब कारोबारियों के खिलाफ अब पुलिस क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए)के तहत कार्रवाई करेगी. रांची जिला में सक्रिय पुराने शराब कारोबारी जिलाबदर भी किये जायेंगे. इसके साथ ही उन्हें थाना में हाजिरी भी लगाना होगा. एसएसपी ने निर्णय लिया है कि पुराने शराब कारोबारी जिनके खिलाफ पहले से शराब तस्करी या बेचने के आरोप में दो या उसके अधिक केस दर्ज हैं, उन्हें खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा वैसे पुराने शराब कारोबारी, जिनके खिलाफ एक केस दर्ज है या उनका नाम संदिग्ध शराब कारोबारी के रूप में सामने आ चुका है, पुलिस उनके खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव तैयार करेगी.
एसएसपी ने खुफिया विभाग के सहयोग से राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र के पुराने संदिग्ध 163 शराब कारोबारी, विक्रेता और आपूर्तिकर्ता की सूची तैयार की है. इसके अलावा सूची में ग्रामीण क्षेत्र के 66 शराब कारोबारी, विक्रेता और आपूर्तिकर्ता के नाम भी शामिल हैं. एसएसपी ने सभी थानेदारों को इनका सत्यापन करने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके खिलाफ दर्ज केस का ब्योरा और विगत तीन वर्षों में उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई के संबंध में ब्योरा मांगा है. शराब के पुराने केस में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने अपनी क्यूआरटी टीम को लगाया है.
रांची : पुराने शराब कारोबारियों का होगा सत्यापन, सिटी एसपी ने थानेदारों को दिया टास्क
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस ने एक बार फिर से पुराने शराब कारोबारियों की गतिविधियों के बारे में सत्यापन के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सिटी एसपी अमन कुमार ने शराब कारोबारियों के बारे में सत्यापन कर कार्रवाई का टास्क सभी थानेदारों को सौंपा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सत्यापन के दौरान वैसे शराब कारोबारियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, जो पूर्व में जेल जा चुके हैं या जिनके यहां अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जा चुकी है. उनके ठिकाने पर सर्च करने भी निर्देश सिटी एसपी ने थानेदारों को दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अवैध शराब का कारोबार तो नहीं कर रहे हैं.
सिटी एसपी ने बताया कि रविवार से लेकर सोमवार तक हुई छापेमारी के दौरान 600 लीटर अवैध शराब बरामद किये गये थे. इस मामले में छह लोग गिरफ्तार किये गये थे. शराब बिक्री किये जाने से संबंधित संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की छापेमारी मंगलवार को भी हुई और पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.

अवैध शराब बेचने के आरोप में दो को भेजा गया जेल
रांची. डोरंडा थाना की पुलिस ने अवैध शराब बेचने और रखने के आरोप में गिरफ्तार संजू साव को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
वह हराटांड़ का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके घर से तलाशी के दौरान 300 लीटर देशी शराब बरामद किया. वहीं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में भी छापेमारी कर देशी शराब नष्ट की गयी. इधर, बरियातू पुलिस ने भरम टोली निवासी अब्राहम तिर्की के घर में छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब व 15 शराब के पाउच बरामद किये. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

अवैध शराब पर लगेगी लगाम उत्पाद विभाग को मिले 200 सिपाही
रांची. राज्य में अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए उत्पाद विभाग को 200 सिपाही दिये गये हैं. गृह विभाग ने सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
उत्पाद विभाग ने रांची व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए छापामारी की कार्यवाही तेज कर दी है. विभिन्न जिलों में पदस्थापित उत्पाद अधिकारियों को रांची बुलाया गया है. विशेष दल गठित कर छापामारी शुरू कर दी गयी है. उत्पाद विभाग के अफसरों ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान के बाद सिपाहियों को राज्य के अन्य जिलों में अवैध और नकली शराब की रोकथाम के लिए लगाया जायेगा.

ग्रामीण बोले : अतिक्रमण हटा कर सड़क और नाली का निर्माण कराया जाये
रांची. हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी लेने के साथ-साथ हातमा के विकास पर विस्तार से चर्चा की. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से मांग की कि दबुटोली से कुआं बाड़ी तक सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण हटा कर सड़क व नाली का निर्माण कराया जाये. ग्रामीणों की शिकायतों के बाद पदाधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. मृतक के आश्रितों को नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि उन्हें नियमों के अनुसार नगर निगम में नौकरी दी जायेगी.
ग्रामीणों ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा शराब बंदी के पक्ष में जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया गया. बैठक में उपायुक्त राय महिमापत रे, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, एसडीओ गरिमा सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर अखलेश सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सफाई अभियान चलाया गया
बैठक में ग्रामीणों ने नगर निगम से मुहल्लों की नियमित रूप से सफाई की मांग की. इसके अलावा बिजली का खंभा लगाकर बिजली की आपूर्ति करने की बात भी कही. पेयजल समस्याओं का भी निराकरण करने के साथ ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग की. जिला प्रशासन ने सभी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान नगर निगम द्वारा त्वरित इलाके में सफाई अभियान चलाया गया.
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने हातमा व अन्य बस्तियों में चलाया नशा मुक्ति अभियान
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर नशा मुक्ति अभियान चलाया. यह अभियान हातमा, एदलहातू, चौड़ी, गाेंदा, टिकली टोला, बरियातू, डहू टोली, सरना टोली, करम टोली व अन्य जगहों पर चलाया गया. सदस्यों ने हातमा बस्ती में जहरीली शराब के कारण मरनेवालों के परिजनों से मुलाकात की. लोगों को इस विषय पर जागरूक किया, साथ ही जहां भी देशी शराब व महुआ जावा मिला, उसे नष्ट किया. केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है.
यदि इस पर रोक नहीं लगी, तो भावी पीढ़ियां नष्ट हो जायेंगी. अभियान में संजय तिर्की, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, किरण तिर्की, जगन्नाथ तिर्की, डबलू मुंडा, मांगो लिंडा, अमर मुंडा, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा, मीना गाड़ी, नमित हेमरोम, दीपू मुंडा व अन्य ने सहयोगा किया.
रांची : सरकार कड़े कदम उठाये, पूर्ण शराबबंदी करे : बाबूलाल
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. आदिवासी, दलित और झारखंड के लोग सस्ती दारू पी कर मर रहे है़ं श्री मरांडी मंगलवार की शाम हातमा बस्ती पहुंचे़ श्री मरांडी ने जहरीली शराब पीकर मरनेवाले लोगों के परिजन से मिले. मृतकों के परिजनों ने श्री मरांडी को बताया कि किस तरह इस इलाके में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि शराब के कारण परिवार उजड़ रहा है़ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
झारखंडियों को बचाना है, स्वस्थ रखना है, तो शराबबंदी करनी होगी. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजन को सरकार नौकरी दे. सरकार की जवाबदेही है कि इन लोगों को रोजगार की व्यवस्था हो. श्री मरांडी ने कहा कि अर्जुन मुंडा जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तो जमशेदपुर में घटना हुई थी. उस समय मृतकों के परिजनों को नौकरी दी गयी. मुख्यमंत्री जमशेदपुर से हैं. राजधानी में हुई घटना पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें