Advertisement
रांची : डैम क्षेत्रों में अवैध उत्खनन व अतिक्रमण बंद हो
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न डैम क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. डैम क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन और अतिक्रमण की स्थलीय जांच करा उसे बंद कराना चाहिए. वहीं चांडिल डैम के पिलर में आयी दरार […]
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न डैम क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है.
डैम क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन और अतिक्रमण की स्थलीय जांच करा उसे बंद कराना चाहिए. वहीं चांडिल डैम के पिलर में आयी दरार की विशेष मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि सरायकेला-खरसावां जिला में चांडिल डैम की उचित देख-रेख व मरम्मत के अभाव में पिलर में दरार पड़ने और डैम क्षेत्र के समीप हो रहे अवैध उत्खनन के कारण हुए नुकसान की जांच उच्चस्तरीय तकनीकी दल से करायी जानी चाहिए. मंत्री ने डैम के पिलर, गेट व संबंधित अवयवों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है.
श्री चौधरी ने कहा है कि राज्य के डैमों की मौजूदा स्थिति का आकलन कराने, डैम में किसी प्रकार कि त्रुटि पाये जाने पर सुरक्षा की व्यवस्था करने और आवश्यक जगहों पर मरम्मत के लिए तकनीकी पहलुओं की जांच होनी चाहिए. सभी डैमों में मरम्मत कार्य तेजी से कराया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement