Advertisement
करमा मिलन समाराेह मेें किया देसी शराब का सेवन, जहरीली शराब से छह की मौत, 3 अस्पताल में, सीआइडी ने बनायी SIT
दोषी कौन : रांची में एक साल पहले सितंबर में ही हुई थी 17 की मौत, फिर पुनरावृत्ति रांची : राजधानी में एक बार फिर जहरीली शराब ने छह लोगों की जान ले ली, जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती (नीचे टोला) में हुई […]
दोषी कौन : रांची में एक साल पहले सितंबर में ही हुई थी 17 की मौत, फिर पुनरावृत्ति
रांची : राजधानी में एक बार फिर जहरीली शराब ने छह लोगों की जान ले ली, जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती (नीचे टोला) में हुई घटना में मरनेवालों में सीएम आवास के दो सफाईकर्मी अशोक मिर्धा उर्फ अशोक राम(70 वर्ष), विजय मिर्धा (43 वर्ष) के अलावा बिल्लू मिर्धा (54 वर्ष), पारस ठाकुर उर्फ पारस शर्मा (50 वर्ष)और उसका पुत्र पिंटू ठाकुर उर्फ पिंटू शर्मा(28 वर्ष)और प्रयाग नागरथी (56 वर्ष)शामिल है. फूलमनी देवी (60 वर्ष), संजय लोहरा व पतलू मुंडा बीमार है़ं
रिम्स में इनका इलाज चल रहा है़ फूलमनी की स्थिति गंभीर है. विजय मिर्धा व अशोक राम के शव को बस्ती के नीचे स्थित श्मशान घाट से पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है. विजय मिर्धा नगर निगम का सफाई कर्मचारी था और वर्तमान में सीएम हाउस में कार्यरत था़
वहीं, अशोक राम भी सीएम हाउस में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था. वर्तमान में उसके जगह पर उसका पुत्र सीएम हाउस में सफाईकर्मी के रूप में काम करने जाता है. मामले की जांच एसआइटी से कराने का फैसला किया गया है.
जिस जगह पर घटना हुई है, वह चीफ जस्टिस आवास से महज आधा किलाेमीटर की दूरी पर और मुख्यमंत्री आवास से करीब एक किलाेमीटर की दूरी पर है. पूर्व में भी हातमा बस्ती में अवैध शराब के निर्माण की बात सामने आयी थी. इससे पूर्व राजधानी के डाेरंडा थाना क्षेत्र में ही सितंबर 2017 में जहरीली शराब ने 17 लोगों की जान ले ली थी.
मृतकों की सूची
1 अशोक मिर्धा (70 वर्ष)
2 बिल्लू मिर्धा (54 वर्ष)
3 पिंटू ठाकुर (28 वर्ष)
4 पारस ठाकुर (50 वर्ष)
5 प्रयाग नागरथी (56 वर्ष)
6 विजय मिर्धा (43 वर्ष)
सीएम ने जताया दुख िदया जांच का आदेश
मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इस मामले की जवाबदेही तय की जायेगी.(पेज दाे भी देखें)
मृतकाें में सीएम आवास का दाे सफाईकर्मी भी, रिम्स में भर्ती फूलमनी देवी की हालत गंभीर
शनिवार की रात विजय की तबीयत हुई थी खराब, अस्पताल में भर्ती कराया गया था
विजय मिर्धा को शनिवार की रात उल्टी-दस्त होने लगी थी. विजय मिर्धा के पुत्र अविनाश ने बताया कि उन्हें पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
फिर उन्हें सेवा सदन ले जाया गया. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में जगह नहीं होने कारण पिता को बूटी मोड़ के पास एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उल्टी दस्त के कारण पिंटू ठाकुर व पारस ठाकुर की स्थिति बिगड़ने लगी़ परिजन पिंटू को रिम्स ले जानेवाले थे, लेकिन घर में ही उसकी मौत हो गयी़ जबकि उसके पिता पारस की रिम्स में मौत हो गयी. वहीं बिल्लू मिर्धा की मौत भी घर में ही हो गयी थी़
करमा मिलन समाराेह मेें किया था देसी शराब का सेवन
हातमा बस्ती नीचे टोला में शुक्रवार को करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था़ उस कार्यक्रम में हातमा बस्ती नीचे टोला के अधिकतर लोग शामिल हुए थे़ उसमें काफी मात्रा मेें देसी शराब का लोगों ने सेवन किया था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी देसी शराब के पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी़ अधिक शराब पीनेवाले बीमार हो गये हैं, उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गयी़
यही कारण था कि हातमा बस्ती नीचे टोला के छह लोगों की मौत के बाद देसी शराब की बात पूछने पर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. देसी शराब के सेवन की बात सिटी एसपी अमन कुमार ने भी कई लोगों से पूछी, लेकिन लोग इससे इनकार करते रहे़
घटना में बिल्लू मिर्धा, पिंटू ठाकुर उर्फ पिंटू शर्मा व अशोक राम उर्फ अशोक मिर्धा द्वारा अवैध देशी शराब का सेवन किये जाने की बात सामने आ रही है. जबकि प्रथमदृष्टया पारस ठाकुर और विजय मिर्धा की मौत के कारण स्पष्ट नहीं है़ वहीं प्रयाग नागरथी की मौत हृदयाघात से हुई है.
-अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची
पोस्टमार्टम रिपोर्ट : जहरीली शराब की आशंका
शराब से हुई मौत के बाद चार लोगों का पोस्टमार्टम रिम्स के फारेंसिक विभाग में किया गया. डीसी के आदेश पर रिम्स प्रबंधन द्वारा मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम किया गया. सूत्राें की मानें ताे टीम ने पोस्टमार्टम में जहरीली शराब से मौत होने की आशंका जतायी है. पोस्टमार्टम कर रही टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन टीम का कहना है कि विसरा रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर, आगे की जांच के लिए मृतकों का विसरा संग्रहित किया गया.
दो लोगों की मौत का लक्षण देख प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने जहरीली शराब पी होगी. एक की मौत हार्टअटैक से हुई है. दो लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. इनके विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. मामले की जांच के लिए एसएसपी ने चार टीम बनायी है.
-आरके मल्लिक, एडीजी अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement