21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पीटा

बर्न वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के लिए डॉक्टर को दोषी बता रहे थे परिजन रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में शनिवार को एक बार फिर जूनियर डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच झड़प हुई. बात धीरे-धीरे बढ़ी और इस क्रम में जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों की पिटाई […]

बर्न वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के लिए डॉक्टर को दोषी बता रहे थे परिजन
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में शनिवार को एक बार फिर जूनियर डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच झड़प हुई. बात धीरे-धीरे बढ़ी और इस क्रम में जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों की पिटाई कर दी. दरअसल बर्न वार्ड में भर्ती मरीज वाहिद अंसारी (22 वर्ष) की मौत शनिवार की शाम हो गयी थी.
मरीज के परिजन इसके लिए डॉक्टरों को दोषी बता रहे थे़ परिजन जाबिर ने बताया कि वे वार्ड में कार्यरत जूनियर डाॅक्टर से वाहिद अंसारी का इलाज करने की गुजारिश कर रहे थे. इस बीच दो डॉक्टर वहां पहुंच गये और उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी़ फिर करीब 10 डॉक्टर वहां पहुंच गये और उनलोगों ने मारना-पीटना चालू कर दिया. इस मारपीट से मेरे सिर पर चोट आयी है. इधर, हंगामा होने की सूचना मिलने पर सैफ के जवान व रिम्स के सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे. बरियातू पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद मामला शांत हो गया.
इधर, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष डॉ अजीत ने बताया कि भर्ती मरीज की महिला परिजन ने बातचीत के क्रम में डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया. फिर डॉक्टरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. तब पीजी स्टूडेंट जूनियर डॉक्टर के बचाव में वहां पहुंचे थे. डॉ अजीत ने कहा कि मरीज की हालत को देखते हुए पहले ही उनके परिजनों को बता दिया गया कि मरीज की स्थिति काफी नाजुक है, बचने की उम्मीद कम है. इसके बावजूद परिजन मारपीट पर उतारू हो गये थे.
जेडीए ने यह भी सवाल उठाया है कि सैफ व रिम्स सुरक्षा गार्ड के रहते कैसे इतने परिजन वार्ड में पहुंच गये.बिजली करंट से घायल हुआ था वाहिद : पुंदाग निवासी वाहिद अंसारी बिजली का काम करता था. इसी दौरान उसे करंट लग गयी और वह घायल हो गया था. सोमवार को रिम्स के बर्न वार्ड में गंभीर अवस्था में उसे भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें