27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पहाड़ी मंदिर की दानपेटियों के 12.7 लाख सलामत, 2.5 लाख से ज्यादा के नोट बर्बाद

रांची : पहाड़ी मंदिर की 23 दान पेटियों में रखी गयी दान राशि की गिनती शुक्रवार को पूरी कर ली गयी. चार दिनों तक चली गिनती में इन दान पेटियों में कुल 12 लाख 7 हजार 475 रुपये निकले हैं, जो सही-सलामत हैं. जबकि, 2.5 लाख रुपये ज्यादा के नोट बर्बाद हो चुके हैं. पहाड़ी […]

रांची : पहाड़ी मंदिर की 23 दान पेटियों में रखी गयी दान राशि की गिनती शुक्रवार को पूरी कर ली गयी. चार दिनों तक चली गिनती में इन दान पेटियों में कुल 12 लाख 7 हजार 475 रुपये निकले हैं, जो सही-सलामत हैं. जबकि, 2.5 लाख रुपये ज्यादा के नोट बर्बाद हो चुके हैं.
पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों की दान राशि की गिनती के लिए जिला प्रशासन ने कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक के नेतृत्व में चार टीमें तैनात की थी. शुक्रवार को अंतिम दान पेटी में रखी दान राशियों की गिनती में 1.43 लाख रुपये निकले. इनमें 20 हजार 332 रुपये के सिक्के भी मिले. सभी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दान पेटी को खोला गया और रुपये बाहर निकाले गये.
नोटों की गिनती शाम करीब 5.30 बजे तक चली. खराब नोटों की भी गिनती हुई. इस दौरान 1 लाख 45 हजार 518 मिले. यह सारे नोट कटे-फटे थे, जिन्हें पानी में धो-धो कर साफ किया गया. इसके बाद उन्हें अलग बोरी में रखा गया. नोटों की गिनती में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें