रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनावी तैयारी में जुट गये है़ं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यूपीए फोल्डर को सक्रिय बना रहे है़ं वह यूपीए में गठबंधन का खाका जल्द से जल्द तैयार करने की मांग कर रहे है़ं उनका मानना है कि भाजपा तेजी से काम कर रही है़ उसके पास संसाधन है़ ऐसे में यूपीए को चूक नहीं करनी चाहिए़ अब टालमटोल नहीं होना चाहिए़ प्रभात खबर संवाददाता ने उनसे चुनावी रणनीति से लेकर गठबंधन के स्वरूप पर बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहा.
Advertisement
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा- गठबंधन में विलंब न करे यूपीए, नहीं तो नुकसान होगा
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनावी तैयारी में जुट गये है़ं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यूपीए फोल्डर को सक्रिय बना रहे है़ं वह यूपीए में गठबंधन का खाका जल्द से जल्द तैयार करने की मांग कर रहे है़ं उनका मानना है कि भाजपा तेजी से काम कर रही है़ उसके पास संसाधन है़ ऐसे […]
कांग्रेस-झामुमो पहल करे
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यूपीए में गठबंधन के लिए कांग्रेस-झामुमो को पहल करनी चाहिए़ गठबंधन का स्वरूप तैयार कर चुनावी मैदान में कूदना चाहिए़ अब यूपीए के घटक दलों के बीच टेबल टॉक होना चाहिए़ फरवरी में चुनाव संभावित है़ भाजपा तैयारी में है़ उनके पास धनबल है़ यूपीए में देरी हुई, तो नुकसान होगा़ बिना विलंब सीटों का बंटवारा कर तैयारी शुरू कर देना चाहिए़ संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि फरवरी-मार्च में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में समय कम है़ यह पूछने पर कि झामुमो आपकी पार्टी को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है़ उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हू़ं मैं केवल भाजपा को रोकने की बात करता हू़ं मैं राज्य में एक मजबूत गठबंधन के पक्ष में हू़ं
मेरे पास संघर्ष का विकल्प है
यह पूछने पर कि गठबंधन नहीं हुआ, तोक्या विकल्प खोज रहे है़ं इस पर श्री मरांडी ने कहा कि मेरे पास संघर्ष का विकल्प है़ राजनीतिक पार्टी चला रहा हूं, तो चुनाव लड़ना ही है़ अपनी क्षमता और ताकत के अनुरूप प्रदर्शन करूंगा. हर पार्टी चुनाव लड़ती है़ सबका अपना-अपना लक्ष्य होताहै़ लेकिन मेरा मानना है कि परिस्थिति ऐसी है कि मिल कर मुकाबला करना चाहिए़ ऐसा नहीं हुआ, तो इसका खामियाजा राज्य को भुगतना पड़ेगा़
लूट हो रही है
यह पूछने पर कि यूपीए में बात नहीं बनी, भाजपा से ऑफर मिला तो, क्या करेंगे़ बाबूलाल ने कहा : मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा में जाने का सवाल नहीं है़ ऐसे किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोच रहा हू़ं भाजपा अब अटल-आडवाणी के युग वाली पार्टी नहीं रही है़ अब भाजपा की कॉरपोरेट सोच हो गयी है़ सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं करते है़ं मैं 2005 तक भाजपा में रहा़ अटल, आडवाणी, जोशी के समय पैसे की बात नहीं थी़ धन कहीं नहीं था. जन की बात होती थी़ आज भाजपा लोगों को उजाड़ रही है़ लोग पीछे छूट गये हैं. ऐसे हालात में राजनीति नहीं करनी है़ यह पूछने पर कि नरेंद्र मोदी भी जन की ही बात करते है़ं श्री मरांडी ने कहा कि बोलने और करने में फर्क है़ काम से तो एेसा कुछ नहीं दिख रहा है़
आजसू के बारे में
यह पूछने पर कि आजसू एनडीए में नाराज है़ आपके साथ आये,तो़ क्या करेंगे. बाबूलाल ने कहा : आजसू को लेकर भविष्यवाणी करना मुश्किल है़ उस पर विशेष नहीं कहा जा सकता है़ आजसू के लोग कहते कुछ हैं, करते कुछ है़ं वेट एंड वाच वाली पॉलिटिक्स करते है़ं उनका नेचर ऐसा रहा है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है़ इधर आते हैं, तो स्वागत है़
गोड्डा सीट पर
यह पूछे जाने पर कि आप यूपीए गठबंधन में कोडरमा के साथ-साथ गोड्डा की सीट मांग रहे है़ं वहां तो कांग्रेस के फुरकान अंसारी की दावेदारी है़ बाबूलाल ने कहा कि ये सब बात टेबल पर होगी़ गोड्डा में प्रदीप यादव संघर्ष कर रहे है़ं लड़ाई की वजह से पांच महीने जेल में रहे़ गोड्डा में कॉरपोरेट के खिलाफ बड़ी लड़ाई है़ वह सीट यूपीए चूक गयी, तो संदेश अच्छा नहीं जायेगा़ हमारे लोगों ने वहां लाठी-गोली खायी है़ बाकी लोग बयानबाजी करते रहे है़ं सवाल प्रदीप यादव या फुरकान अंसारी का नहीं है़ कांग्रेस तो मुसलमान को कहीं से उम्मीदवार बना सकती है़ इसमें किसने रोका है़ वहां किसान,दलित,आदिवासी के संघर्ष का सवाल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement