21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बरसात बाद शुरू करें बांस रोपण अभियान

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बरसात के बाद पूरे राज्य में बांस रोपण का अभियान शुरू करें. श्री दास सोमवार को झारखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पहले बांस बखार की सफाई करें. इससे हाथियों को भोजन भी मिलेगा और […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बरसात के बाद पूरे राज्य में बांस रोपण का अभियान शुरू करें. श्री दास सोमवार को झारखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पहले बांस बखार की सफाई करें. इससे हाथियों को भोजन भी मिलेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
श्री दास ने अधिकारियों से कहा कि साहेबगंज के पास गंगा नदी में डॉल्फिन भी पायी जा रही है. इनका संरक्षण करें और इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करें. स्थानीय मछुआरों को प्रशिक्षित कर इनके संरक्षण के प्रति जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वन्य प्राणियों पर शोध के लिए एक फंड बनाया जायेगा. वन संरक्षण के कार्य में जनभागीदारी और जनसहयोग को बढ़ायें. जिन लोगों की रुचि है, वे इससे जुड़ेंगे, तो इसका सकारात्मक परिणाम दिखेगा.
पलामू टाइगर रिजर्व में मांग बढ़े तो वाहन बढ़ायें : पलामू टाइगर रिजर्व के लिए मुख्यमंत्री ने अभी दो पर्यटक वाहन चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि मांग बढ़े, तो वाहन बढ़ायें. विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाकर काम करने की जरूरत है. विकास होने से ही लोगों की सामाजिक और आर्थिक प्रगति होगी.
बैठक में दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी के इको सेंसिटिव जोन में रड़गांव-महुलिया उच्च पथ, मंडल डैम, कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी अंतर्गत ध्वजाधारी पहाड़ के समय नेचर एंड वाइल्ड अवेयरनेस सेंटर व मंदिर पथ पर रेलिंग के निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदूशेखर चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार समेत बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें