21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देख रहे हैं, कर रहे हैं वाली प्रवृत्ति बंद करें : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों को सभी विभाग प्राथमिकता दें. उपायुक्त, डीएफओ समेत सभी अधिकारी कानून के तहत समस्या का समाधान करें. देख रहे हैं. कर रहे हैं वाली प्रवृत्ति बंद करें. सभी काम की डेडलाइन तय करें और प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करें. काम […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों को सभी विभाग प्राथमिकता दें. उपायुक्त, डीएफओ समेत सभी अधिकारी कानून के तहत समस्या का समाधान करें. देख रहे हैं. कर रहे हैं वाली प्रवृत्ति बंद करें. सभी काम की डेडलाइन तय करें और प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करें. काम के अनुसार सभी अधिकारी की जिम्मेवारी तय करें. राज्य को तेजी से विकास चाहिए. इस गंभीरता को समझें. श्री दास ने सोमवार को राज्य में चल रहे आधारभूत संरचना प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी राष्ट्र और राज्य हित को ध्यान में रखकर काम करें. विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम में तेजी लायें. सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. जहां जो लोग विस्थापित हो रहे हैं, उनकी सबसे पहले सुध लें. विस्थापितों की मांग को समझें और कंपनियां सीएसआर के माध्यम से उनकी छोटी-छोटी आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले माह फिर से समीक्षा होगी. बैठक में पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग, डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर, गेल, एनटीपीसी, रेलवे प्रोजेक्ट, माइंस व जियोलोजी, सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, हवाई अड्डा प्राधिकरण समेत अन्य प्रमुख विभागों की आधारभूत परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त डीके तिवारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, पथ विभाग के सचिव केके सोन समेत सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, सभी जिलों के उपायुक्त, डीएफओ समेत सभी अन्य संस्थाओं के प्रमुख एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें