Advertisement
चान्हो व मांडर के कई गांवों में लगा इंद जतरा
चान्हो: चान्हो व मांडर प्रखंड के कई गांवों में शनिवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया. चान्हो के जयपुर, करकट बहेराटोली, सोपरोम व मांडर के सरगांव, सकरपदा, चुंद, करगे व मांडर बाजारटांड़ में जतरा की शुरुआत पाहनों ने पूजा-अर्चना कर की. खोड़हा ने मांदर की थाप पर नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. करकट बहेराटोली स्थित इंद […]
चान्हो: चान्हो व मांडर प्रखंड के कई गांवों में शनिवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया. चान्हो के जयपुर, करकट बहेराटोली, सोपरोम व मांडर के सरगांव, सकरपदा, चुंद, करगे व मांडर बाजारटांड़ में जतरा की शुरुआत पाहनों ने पूजा-अर्चना कर की. खोड़हा ने मांदर की थाप पर नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. करकट बहेराटोली स्थित इंद जतरा में दिनेश पहान, जतरू पहान, पंचू पहान, नरेश पहान, संतोष उरांव, सचिंद्र पहान, मुखिया मंगरू भगत सहित अन्य उपस्थित थे. इधर कई इंद जतरा में विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी शिरकत की.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी के कुड़ला टोली में करम इंद जतरा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन आदिवासी 21 पड़हा समिति प्रेम नगर, पिस्कानगड़ी, देवरी व नारो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसमें आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पारंपरिक वेशभूषा में खोड़हा के नेतृत्व में नृत्य-गीत के साथ जतरा स्थल पहुंचे. आदिवासी 21 पड़हा के अध्यक्ष बिजय धान सहित अतिथियों ने खोड़हा दल को नकद राशि, ढोल, नगाड़ा, ड्रम आदि देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया पंचम प्रेम किस्पोट्टा, मंच संचालन सुनील कच्छप व रायसन टोप्पो ने किया.
इटकी : इटकी में शनिवार को इंद जतरा का आयोजन हुआ. गुलजार रोड स्थित पूजा स्थल पर जमींदार के वंशज लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव की ओर से पंडित सुरेंद्र नाथ मिश्रा व पाहन रैयशन उरांव ने पूजा-अर्चना की.
जतरा में इटकी, मल्टी व मोरों के आदिवासी नृत्य दलों द्वारा नाच-गान से मेला में आये लोगों का स्वागत किया गया. सर्वधर्म सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा जतरा का भ्रमण कर पाहन सहित अन्य लोगों का स्वागत किया गया.
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी राम अवतार, जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष भोला उरांव, कमेश बर्मन, अजीत केसरी, कलीम अंसारी, कृष्णा राम तिवारी, झरिया कुजूर, हाजी अली हसन, मुश्ताक अहमद, इकबाल नईमी, शिव उरांव, मंसूर अंसारी, डॉ असलम, सज्जाद अहमद, सईद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर सौका गांव में अायोजित इंद जतरा में कांग्रेस नेता बिगा मिंज व सकरपदा में विधायक गंगोत्री कुजूर व उप मुखिया सुनील कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement