23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीति

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है़ं रांची सहित हटिया व कांके विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में जनभागीदारी को लेकर रणनीति बनायी है. तीनों ही विधानसभा में बैठक कर पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी़ विधायक आवास में पार्टी नेता जुटे़ बैठक में […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है़ं रांची सहित हटिया व कांके विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में जनभागीदारी को लेकर रणनीति बनायी है. तीनों ही विधानसभा में बैठक कर पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी़ विधायक आवास में पार्टी नेता जुटे़
बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी तय हो़ इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने सभी मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी़
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका ईमानदारी से निभायें और आम लोगों को जोड़े़ं कांके विधायक जीतू चरण राम ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच जाने का आग्रह किया़ बैठक में परमा सिंह, केके गुप्ता, हरविंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहू, जनार्दन शाह, सुनीता देवी, मंजू चौधरी, राजू सिंह, पंकज वर्मा,सुजीत उरांव, अजय अग्रवाल, प्रकाश साहू, रमेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सहित कई लोग शामिल हुए़
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और सुरक्षा की तैयारी पूरी
रांची : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट और प्रभात तारा मैदान में सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सहित अन्य स्थानों को सात जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में सुरक्षा का प्रभार एक आइपीएस अधिकारी को दिया गया. जोन वन मुख्य स्टेज का प्रभार अंजनी झा, जोन टू दर्शक दीर्घा का प्रभार आइपीएस पी मुरगन, जोन तीन का प्रभार वाइएस रमेश को दिया गया है.
दो कारकेड के दो आइपीएस के अलावा कुल नौ आइपीएस तैनात रहेंगे. इसके अलावा 33 डीएसपी, 334 इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार के अलावा 1800 हवलदार और सिपाही तैनात रहेंगे. शुक्रवार को हेलीपैड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग और टेक ऑफ का रिहर्सल भी किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किये गये हैं.
डॉग स्कवॉयड की टीम कार्यक्रम स्थल की निरंतर जांच कर रही है. इसके अलावा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जितने भी कर्मी लगाये हैं, सभी को अलग से कार्ड निर्गत किया गया है. पुलिस मुख्यालय के सीनियर पुलिस अधिकारी पूरी सुरक्षा- व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel