Advertisement
रांची : फूड समिट के इवेंट पार्टनर के लिए आयी सिर्फ एक कंपनी
रांची : 29 एवं 30 नवंबर को आयोजित होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 के लिए इवेंट पार्टनर की तलाश की जा रही है. कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा इवेंट पार्टनर के लिए निकाली गयी निविदा में केवल एक ही कंपनी ने निविदा डाली, जिस कारण अब इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है. निविदा […]
रांची : 29 एवं 30 नवंबर को आयोजित होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 के लिए इवेंट पार्टनर की तलाश की जा रही है. कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा इवेंट पार्टनर के लिए निकाली गयी निविदा में केवल एक ही कंपनी ने निविदा डाली, जिस कारण अब इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है. निविदा डालने की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी.
इस तिथि तक केवल फिक्की ने ही निविदा डाली थी. इस वजह से तकनीकी रूप से यह टेंडर वैध नहीं होता. इसे देखते हुए सरकार ने निविदा की अंतिम तिथि 10 दिन और बढ़ा दी है, ताकि अन्य कंपनियां भी इसमें हिस्सा ले सकें.
सीअाइआइ इस बार नहीं ले रहा रुचि
बताया गया कि मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट के इवेंट पार्टनर रहे सीआइअाइ इस बार एग्री फूड समिट में रुचि नहीं ले रहा है. वजह है कि बिल को लेकर अभी भी उद्योग विभाग के संग सीआइआइ का विवाद चल रहा है.
एसोचैम ले सकता है भाग
सूत्रों ने बताया कि एग्री एवं फूड समिट के इवेंट पार्टनर के लिए सरकार की बात एसोचैम से भी हुई है. संभावना जतायी जा रही है कि तिथि बढ़ाने से एसोचैम भाग ले सकता है.
10 हजार से अधिक किसान लेंगे भाग
झारखंड सरकार देश-विदेश के सभी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए 29 और 30 नवंबर 2018 को खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट 2018 का आयोजन कर रही है. इसमें 10 हजार से अधिक किसान भी शामिल होंगे. इस समिट के लिए झारखंड के 24 जिलों के पेवेलियन बनाये जायेंगे, जो जिलावार या क्षेत्र आधारित विशेष फसल या फूड पर आधारित होगा. एक मंच पर किसान से लेकर निवेशक सभी जुटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement