रांची : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय मंजीत कुमार सिन्हा की मौत की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और दोनों बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार की रात जब परिजन रिम्स पहुंचे, तब उनका बुरा हाल था. उनकी पत्नी कह रही थी कि आखिर मेरे पति कैसे मर सकते हैं. मंजीत सिन्हा के साला अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पूनम सिन्हा ऑक्सफोर्ड स्कूल की शिक्षिका है. उनकी दोनों बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती हैं.
अमरेंद्र ने बताया कि जब मंगलवार को दिन में परिवार के सदस्यों को उनके लापता होने की सूचना मिली, तब उन्होंने काफी तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले. परिचितों से संपर्क करने के बाद जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली, तब एक पंडित को उनके लापता होने के संबंध में जानकारी दी गयी. पंडित ने बताया कि वे सिल्ली-मुरी की दिशा में निकले हैं.
इसके बाद अमरेंद्र कुमार अपनी बहन और अन्य लोगों के साथ मंगलवार की रात करीब 3 बजे तक मंजीत कुमार सिन्हा को तलाशते रहे. उनकी फोटो दिखा कर उनके बारे में जानकारी लेते रहे. अंत में उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने के कारण परिजन लौट आये.