रांची : जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को राज कृष्ण राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यालयों के विलय के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण (युक्तिकरण) पर विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रांची जिला में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जारी की गयी लिस्ट में काफी गड़बड़ी है.
महिला शिक्षकों को शहर से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है. प्रावधान के अनुरूप विद्यालयों के विलय के बाद शिक्षकों को गृह प्रखंड में ही पदस्थापित करना है, जबकि शिक्षकों को पद रहते हुए दूसरे प्रखंड में पदस्थापित कर दिया गया है.
