19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : बंद को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, विपक्ष का मशाल जुलूस, कांग्रेस ने कहा-शांतिपूर्ण होगा बंद

रांची : 10 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष के भारत बंद के ऐलान के बाद झारखंड की राजधानी रांची में भी मशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस बीच प्रशासन ने बंद समर्थकों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम […]

रांची : 10 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष के भारत बंद के ऐलान के बाद झारखंड की राजधानी रांची में भी मशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस बीच प्रशासन ने बंद समर्थकों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम बजे जक राजधानी में धारा 144 लागू रहेगा. सरकार और निजी सं‍पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.

रविवार को रांची के उपायुक्‍त राय महिमापत रे ने उपायुक्त रांची के गोपनीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि कल के बंद को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुरी तैयारी कर ली गयी है. सभी संवेदनशील चौक चौराहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रयाप्त मात्रा में तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों द्वारा मुख्य मार्ग को बंद कर यातायात में अवरूद्ध करने या किसी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की स्थिति में उसका मूल्यांकन कर राजनीति पार्टी के जिला अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसुला जायेगा. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बंद को देखते हुए कैंप जेल बनाया गया है, जहां बंद समर्थकों को हिरासत में लेने के बाद रखा जायेगा. उन्होंने ने कहा कि शहर में मुख्य चौक चौराहों पर cctv कैमरा लगाया गया है. बंद के दौरान इससे निगरानी की जायेगी. कहीं से किसी तरह की घटना मिलने पर उसपर नियंत्रण किया जायेगा.

प्रशासन ने जारी किया व्‍हाट्सएप नंबर, बंद की पूर्व संध्‍या पर पुलिस का फ्लैग मार्च

बंद की पूर्व संध्‍या पर सभी जिलों और राजधानी रांची में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एसएसपी ने एक व्‍हाट्सएप नंबर जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के उपद्रव होने पर इस नंबर पर संदेश भेजे जा सकते हैं. उपद्रव की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्‍त रखी जायेगी. बंद के दौरान सूचना भेजने के लिए व्‍हाट्सएप नंबर 8877030868 जारी किया गया है. कहीं से किसी तरह की घटना देखने को मिलती है तो वीडियो क्लिप या फोटो क्लिक कर इस नंबर पर भेजा जा सकता है. तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

कांग्रेस ने बंद शांतिपूर्ण रहने की कही बात

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बढ़ती महंगाई से बेहाल जनता 10 सितंबर को संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद को असरदार बनायेगी. पूरे झारखंड में इसका असर दिखेगा. सभी व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन, स्कूल व शिक्षण संस्थान भी बंद में सहयोग दे रहे हैं. झारखंड में झामुमो, झाविमो, राजद व वामदलों ने बंद को समर्थन दिया है. यह आम आदमी का बंद है. पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. किसी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया जायेगा.

विपक्ष ने निकाला मशाल जुलूस

बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को विपक्ष ने सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखायी. महंगाई, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि और राफेल डील के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. जुलूस निकाल कर शहर के लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की. कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, वामदल सहित कई विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel