17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार पर दबाव बनाना चाह रही है आजसू

विधानसभा के लिए ताल ठोंक रहे हैं आजसू नेता लोकसभा पर निर्णय नहीं रांची : सरकार को लेकर आजसू के अंदर एक बार फिर से सुगबुगाहट है़ सरकार से आजसू के नेता नाराज है़ं गुरुवार को पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक में सरकार के खिलाफ गुस्सा उभर कर सामने आया़ आजसू नेताओं ने एक बार […]

विधानसभा के लिए ताल ठोंक रहे हैं आजसू नेता

लोकसभा पर निर्णय नहीं
रांची : सरकार को लेकर आजसू के अंदर एक बार फिर से सुगबुगाहट है़ सरकार से आजसू के नेता नाराज है़ं गुरुवार को पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक में सरकार के खिलाफ गुस्सा उभर कर सामने आया़ आजसू नेताओं ने एक बार फिर दबाव बनाया़ दबाव की राजनीति के बीच आजसू को राह पकड़ने में परेशानी हो रही है़ केंद्रीय समिति की बैठक में ज्यादातर नेताओं ने कहा कि इस सरकार के साथ चलना मुश्किल है़ सरकार के कामकाज पर भी बरसे़ आजसू नेताओं ने सरकार की नीतियों को लेकर सरकार को घेरा़ नेताओं की दलील थी कि आदिवासी-मूलवासी इस सरकार से नाराज है़ं केंद्रीय समिति की बैठक के बाद आजसू ने मोर्चा खोला़ विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी़ वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय कार्यसमिति को अधिकृत कर दिया़
एक तरफ यूपीए है, तो दूसरी तरफ एनडीए, हम किधर जायेंगे : केंद्रीय समिति के नेताओं का कहना था कि लोकसभा में पार्टी के पास चेहरे की कमी है़ पार्टी उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने यहां तक कहा कि एक तरफ यूपीए है, तो दूसरी तरफ एनडीए़ हम किधर जायेंगे़ यूपीए की तरफ तो गठबंधन बन रहा है़ हमारे पास लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं या नहीं, उसे भी देखना होगा़ आजसू पार्टी द्वंद्व में घिरी है़ इससे पहले सिल्ली उपचुनाव में पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को मिली शिकस्त के बाद भी तेवर में आये थे़ सिल्ली में आजसू को सहयोग नहीं किये जाने की बात उठी थी़ उस समय भी पार्टी की ओर से कहा गया था कि गठबंधन की समीक्षा होगी़ उसका मूल्यांकन किया जायेगा़ पार्टी के अंदर इसको लेकर कोई सहमति नहीं बनी़ आजसू नेता बयान के माध्यम से दबाव बनाने भर तक रह गये़
सम्मेलन में उत्साह भरने के लिए ऐसा बोला जाता है : इधर, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि आजसू के साथ भाजपा का गठबंधन केंद्रीय स्तर पर विकास के मुद्दे पर हुआ था़ रघुवर सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है़ पूरे राज्य की जनता इस विकास के साथ खड़ी है़ आजसू मंत्रिमंडल में शामिल है़ वह विकास के मामले में पहले भी हमारे साथ और आगे भी रहेगा़ सम्मेलन या पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कुछ बातें निकल जाती है़ं आजसू के साथ गठबंधन को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें