Advertisement
रांची : एक हफ्ते पहले दिया गया था आदेश अब तक नहीं बना पक्का सर्विस रोड
कांटाटोली में बन रहा करोड़ों का फ्लाइओवर, लेकिन सर्विस रोड बदहाल रांची : कांटाटोली चौक पर मंगल टावर के समीप जुडको द्वारा फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए यहां 150 मीटर के क्षेत्र में सर्विस रोड का निर्माण किया गया है. लेकिन, इस सर्विस रोड की हालत ऐसी हो गयी है कि […]
कांटाटोली में बन रहा करोड़ों का फ्लाइओवर, लेकिन सर्विस रोड बदहाल
रांची : कांटाटोली चौक पर मंगल टावर के समीप जुडको द्वारा फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए यहां 150 मीटर के क्षेत्र में सर्विस रोड का निर्माण किया गया है. लेकिन, इस सर्विस रोड की हालत ऐसी हो गयी है कि इस सड़क से गुजरने वाले व्यक्ति के शरीर के सारे पुर्जे ढीले हो जाते हैं.
तत्कालीन नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने जुडको और फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी मोदी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे जल्द से जल्द यहां पक्का सर्विस रोड बनायें. अन्यथा फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को बंद करा दिया जायेगा.
नगर आयुक्त को आदेश दिये हुए आज एक सप्ताह होने को हैं, लेकिन सर्विस रोड की हालत जस की तस है. न तो गड्ढों को मिट्टी और मोरम डालकर भरा गया है और न ही इसे दुरुस्त करने के लिए कोई दूसरा कदम उठाया गया है.
प्रतिदिन 200 से अधिक एंबुलेंस गुजरते हैं यहां से : इस उबड़-खाबड़ सड़क पर भी प्रतिदिन 200 से अधिक एंबुलेंस मरीजों को लेकर गुजरते हैं.
इन मरीजों को इस रास्ते से होकर गुजरते समय किस तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. इस बारे में किसी ने सोचा तक नहीं है. इस संबंध में जुडको के अभियंताओं ने कहा कि बारिश के कारण सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. जैसे ही बारिश बंद होगी. हम पक्की सड़क का निर्माण शुरू कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement