बेड़ो : करांजी जराटोली गांव में रविवार को भारी बारिश से मजदूर जसीम अंसारी (पिता हनीफ अंसारी) का कच्चा घर गिर गया. घटना के वक्त जसीम पत्नी व चार बच्चों के साथ घर में था. सभी बाल-बाल बचे. सड़क दुर्घटना में जसीम का पैर टूटने के कारण पहले ही उसकी आमदनी का रास्ता बंद है.
वहीं अब घर गिर जाने से उसके सामने सिर छुपाने की समस्या खड़ी हो गयी है. मुखिया साजर तिर्की, पंसस अमीन अंसारी व सदर शोएब अंसारी जसीम से मिले. उसे अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
