रांची. राज्य सरकार ने झारखंड में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए राशि आवंटित की है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 12 जिलों के लिए कुल 3.89 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है. यह राशि संबंधित जिलों में कानून-व्यवस्था से जुड़े कार्यों पर खर्च की जायेगी. बोकारो को 65 लाख, चाईबासा को 60 लाख, सिमडेगा को 15 लाख, रामगढ़ को 40 लाख, गुमला को 10 लाख, जामताड़ा को 30 लाख, धनबाद को 75 लाख, देवघर को नौ लाख, साहेबगंज को 10 लाख, लातेहार को 25 लाख, गोड्डा को 25 लाख और जमशेदपुर को 25 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवंटित राशि की निकासी और उपयोग का सत्यापन महालेखाकार से कराना अनिवार्य होगा. सत्यापन रिपोर्ट को विभाग की बजट शाखा में उपलब्ध कराना होगा. विभाग ने निर्देश दिया है कि राशि का उपयोग केवल विधि-व्यवस्था से जुड़े कार्यों पर ही किया जाये. कहा गया है कि किसी अन्य उद्देश्य के लिए इसका विचलन नहीं किया जायेगा. यदि किसी जिले में आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग नहीं हो पाता है, तो बचत राशि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले सरकारी कोष में जमा कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

