रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने जमीन विवाद के मामले में रंगदारी मांगने की धारा में केस कर रूपेश महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. उसे सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में गत 31 मई को महेश सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
थानेदार रतन कुमार के अनुसार फौजी महेश सिंह ओबरिया रोड स्थित एक जमीन पर घर बनवा रहे हैं. वहां पिछले 30 मई को रूपेश अपने पिता के साथ पहुंचा और घर में तोड़ फोड़ की. वहीं दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जांच में आरोप सही पाया गया, जिसके बाद रूपेश को गिरफ्तार किया गया. वहीं स्थानीय लोग और थाना के दूसरे पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जिस जमीन पर फौजी घर का निर्माण करवा रहे हैं, उसे रूपेश महतो अपनी रैयती जमीन बताता है.
उस जमीन को किसी ने धोखे से फौजी को बेचा था. इसे लेकर न्यायालय में वाद भी चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपेश एक माह पहले भी थाना पहुंचा था, लेकिन थानेदार ने उस वक्त उसे समझा कर भेज दिया था कि मामला जमीन विवाद का है, इसलिए पुलिस मामले में कुछ नहीं कर सकती. एसडीओ के पास जाने का सुझाव देकर उसे थाने से भेजा गया था.
जमीन पर धारा 144 लगाने का आदेश
इस मामले में एसडीओ से शिकायत की गयी. बताया जाता है कि जमीन पर धारा 144 लागू करने का भी आदेश एसडीओ के यहां से जारी हुआ था. हालांकि थानेदार रतन कुमार का कहना है कि उन्हें जमीन पर 144 लगाने की सूचना मंगलवार को 10 बजे मिली है, लेकिन इसके पूर्व ही रूपेश को जेल भेज दिया गया था. जमीन पर धारा 144 लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने फौजी को काम करने का निर्देश भी दे दिया है.
मैंने वरीय अधिकारियों के आदेश पर रूपेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. केस की मॉनीटरिंग सीनियर अफसर कर रहे हैं. उसे गिरफ्तार करने का आदेश हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने दिया था. डीएसपी ने केस का सुपरविजन भी किया है. डीएसपी की रिपोर्ट में रूपेश महतो पर लगाया गया आरोप सही पाया गया है.
रतन कुमार, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर