10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रेमिका ने पुलिस से पूछा : कैसे और कब हुई राकेश की हत्या?

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी में शुक्रवार की सुबह हुई ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को उसकी प्रेमिका से पूछताछ की. प्रेमिका से जब पुलिस ने पूछा कि राकेश की हत्या हो चुकी है, तुम उसके बारे में क्या जानती हो. इस पर युवती चौंक गयी. […]

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी में शुक्रवार की सुबह हुई ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को उसकी प्रेमिका से पूछताछ की. प्रेमिका से जब पुलिस ने पूछा कि राकेश की हत्या हो चुकी है, तुम उसके बारे में क्या जानती हो. इस पर युवती चौंक गयी. वह बोलने लगी : राकेश की हत्या हो गयी. किसने मारा, मुझे तो इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. जब पुलिस ने युवती को हत्याकांड के संबंध में पूरी जानकारी दी, तब युवती आगे कुछ बताने को तैयार हुई. उसने पुलिस को कुछ जानकारियां दी है.
कोई दूसरा युवक भी प्रेमिका के पीछे पड़ा था, राकेश से हो चुका था विवाद :
उल्लेखनीय है कि जिस युवती से पूछताछ हो रही है, वह मूल रूप से भुरकुंडाकी रहनेवाली है. वह वर्तमान में रांची में रह कर एमबीए कर रही है. पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि जिस युवती से राकेश का संबंध था, उस युवती के पीछे कोई दूसरा युवक भी पड़ा था.
इसे लेकर पूर्व में राकेश और कथित युवक के बीच विवाद भी हुआ था. पुलिस को आशंका है कि संभवत: युवती से ही प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक ने शूटरों को सुपारी देकर राकेश की हत्या करवायी हो. पुलिस इस बिंदु पर और जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस ने शनिवार को राकेश के अन्य रिश्तेदारों और पहचानवालों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले.
हत्याकांड में शामिल पांच अपराधी बाइक से आये थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद भागने वाले बाइक सवार अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया गया है. इससे यह बात सामने आयी कि हत्याकांड को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर आये पांच अपराधियों ने दिया है. एक बाइक में दो अपराधी और दूसरी बाइक में तीन अपराधी थे. फुटेज के जरिये अपराधियों को पहचाने का प्रयास किया जा रहा है.
आर्यपुरी में अपने भाइयों के साथ रहता था राकेश : उल्लेखनीय है कि राकेश कुमार मूल रूप से पलामू के पाटन क्षेत्र निवासी ब्रहमोरिया का रहने वाला था. वह आर्यपुरी स्थित एक अपार्टमेंट में अपने भाइयों के साथ रहता था.
शुक्रवार की सुबह वह स्कूटी से अपने भाई निलेश के साथ जा रहा था. इसी दौरान आर्यपुरी में ही बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें