Advertisement
रांची : वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में चली रांची
केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद-विधायक व भाजपा के बड़े नेता हुए शामिल रांची : भारत रत्न व देश के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में रांची चल पड़ी़ हजारों लोगों वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होकर झारखंड के साथ उनके लगाव के गवाह बने़ 75 वर्ष के बूढ़े […]
केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद-विधायक व भाजपा के बड़े नेता हुए शामिल
रांची : भारत रत्न व देश के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में रांची चल पड़ी़ हजारों लोगों वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होकर झारखंड के साथ उनके लगाव के गवाह बने़ 75 वर्ष के बूढ़े यात्रा में भाग रहे थे, तो स्कूली बच्चों और युवाओं ने घंटों इंतजार कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी़ भाजपा कार्यालय से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा, नामकुम के स्वर्णरेखा घाट पर खत्म हुई़
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रोच्चारण के बीच वाजपेयी की अस्थियों काे स्वर्णरेखा नदी में विसर्जित किया़ कलश यात्रा केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए़ अटल बिहारी अमर रहे के नारे रांची की सड़कों पर गूंजते रहे़ अस्थि कलश यात्रा शाम चार बजे स्वर्णरेखा पहुंची थी़
कौन-कौन शामिल हुए : अस्थि कलश यात्रा में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ नीरा यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, संगठन महामंत्री धर्मपाल, दीपक प्रकाश, गणेश मिश्रा, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, अमित कुमार, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया.
शिशु मंदिर चौक से स्वर्णरेखा नदी तक पैदल चले सीएम : अस्थि कलश को वाहन में रखा गया था़ केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, दीपक प्रकाश और विधायक नवीन जायसवाल इस पर सवार थे़ इन्होंने अपनी अगुवाई में कलश लेकर स्वर्णरेखा पहुंचे. वाहन के आगे व पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग नारे लगाते चल रहे थे. इधर, मुख्यमंत्री ्रशिशु मंदिर चौक से पैदल स्वर्णरेखा नदी तक गये. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, गणेश मिश्रा, संजय जायसवाल आदि पूरे रास्ते पैदल ही चले़
मोटरसाइकिल पर थे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता : अस्थि कलश यात्रा में भाजयुमो के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे़ यात्रा में प्रदेश के अध्यक्ष अमित कुमार, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, राज श्रीवास्तव, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, कुंदन सिंह, श्रीनिवास, राकेश सिंह, रितेश तिवारी, सुजीत कुमार आदि शामिल थे़
चुटिया में सड़क के दोनों किनारे खड़े थे लोग : खिजरी विधायक रामकुमार पाहन व कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम की देखरेख में चुटिया मंडल की ओर से अस्थि कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी की ओर रवाना हुई.
इस मौके पर महिला मोर्चा की अनिता वर्मा, रवि सिंह, रंजन पासवान, उपेंद्र रजक, जनार्दन शाह, उषा पांडेय उपस्थित थे. वहीं, शिशु मंदिर चौक पहुंचते ही जयकारों से यात्रा का स्वागत किया गया. शिशु मंदिर विद्यालय के विद्यार्थी सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर खड़े थे. अस्थि कलश पहुंचते ही सभी ने पुष्प अर्पित किया.
घरों की छत व दुकानों के बाहर खड़े थे लोग : अस्थि कलश यात्रा हरमू स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर अरगोड़ा, कडरू, सुजाता होते हुए चुटिया पहुंची. अस्थि के इंतजार में पहले ही लोग अपनी दुकान के बाहर हाथ में पुष्प लेकर खड़े रहे. लोग अपने-अपने घरों की छत पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर रहे थे. श्रद्धासुमन अर्पित करने में बच्चे भी पीछे नहीं थे. योगदा सत्संग बालिका विद्यालय की बच्चियां चुटिया थाना चौक के पास खड़ी थीं. जैसे-जैसे अस्थि कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी. लोग यात्रा में शामिल होते जा रहे थे.
अटलजी के नाम होंगी झारखंड की योजनाएं
रांची. झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को होनेवाली कैबिनेट की विशेष बैठक में इस पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार अटल जी के नाम पर नयी योजना शुरू करने की जगह वर्तमान में चालू योजनाओं का नाम बदलने पर विचार कर रही है. सरकार की कई योजनाओं का नाम अटल जी के नाम पर रखा जा सकता है.
रांची : 12 किमी की यात्रा तीन घंटे में हुई पूरी, चार किमी पैदल चले सीएम
रांची : अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय से निकल कर स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंची. लगभग 12 किमी की यात्रा तीन घंटे में पूरी हुई. मुख्यमंत्री रघुवर दास करीब चार किमी पैदल चले़ हर जगह लाेगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी़ जगह-जगह मानव शृंखला दिखी़ इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए़ भाजपा कार्यालय से 1़ 30 बजे यात्रा शुरू हुई और साढ़े चार बजे स्वर्णरेखा घाट पहुंची़
पंचायत स्तर पर होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पंचायत स्तर तक वाजपेयी के सम्मान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा की जायेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रामगढ़ के मांडू में दामोदर नदी में अस्थि का विसर्जन किया जायेगा़
इसमें पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे़ इसी तरह शुक्रवार को ही पलामू की कोयल नदी में, साहेबगंज की गंगा नदी में और घाटशिला में अस्थि का विसर्जन किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इसके बाद जिला स्तर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी़ यह सभा प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक करायी जायेगी़ गुरुवार को भाजपा कार्यालय से अस्थि कलश अलग-अलग प्रमंडल के लिए रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement