7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकों में गड़बड़ी करनेवाले 19 शिक्षक हुए ब्लैक लिस्टेड

मैट्रिक परीक्षा 2017 की कॉपी की जांच में शिक्षकों ने की थी गड़बड़ी तीन साल तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे ब्लैक लिस्टेड शिक्षक 2017 में मैट्रिक के मूल्यांकन में गड़बड़ी के लिए पहले भी ब्लैक लिस्टेड हुए थे 52 शिक्षक रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 के मूल्यांकन कार्य में अंकों में […]

मैट्रिक परीक्षा 2017 की कॉपी की जांच में शिक्षकों ने की थी गड़बड़ी

तीन साल तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे ब्लैक लिस्टेड शिक्षक
2017 में मैट्रिक के मूल्यांकन में गड़बड़ी के लिए पहले भी ब्लैक लिस्टेड हुए थे 52 शिक्षक
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 के मूल्यांकन कार्य में अंकों में गड़बड़ी करनेवाले 19 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों का नाम जारी कर दिया है. शिक्षकों ने अंकों में अधिकतम दस अंक तक की गड़बड़ी की थी. जिन शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, वे तीन साल तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे. इससे पूर्व भी मैट्रिक परीक्षा 2017 की कॉपी मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप में 52 शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड किया गया था.
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी करने या लापरवाही बरतने के आरोप में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2015 से लेकर 2017 तक मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले 250 से अधिक शिक्षकों को पहले ब्लैक लिस्टेड किया था. मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला स्क्रूटनी में पकड़ में आया है.
परीक्षा में अंक संतोषजनक नहीं होने पर विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करते हैं. स्क्रूटनी में अंकों के फिर से योग में मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आता है. शिक्षकों के ब्लैक लिस्टेड किये जाने के बाद भी मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला कम नहीं हो रहा है.
इन शिक्षकों को किया गया ब्लैक लिस्टेड
नाम स्कूल
श्याम सुंदर यादव उच्च विद्यालय गुथिया पेसरा गिरिडीह
बृजानंद पाठक आरके रामधारी उच्च विद्यालय राजवार पलामू
रेनुका कुमारी आटीबीआर आवासीय उवि सोनचीपी रांची
अाशिष कुमार पॉल राजकीयकृत उवि लकड़ाखंदा सेक्टर दो बोकारो
जयनारायण चौधरी बीएन उच्च विद्यालय बोकारो
लक्ष्मण प्रसाद यादव प्रोजेक्ट उवि कसमार बाेकारो
अजय झा बीएसपी उवि सेक्टर दो धुर्वा रांची
इकबाल आलम बालकृष्ण प्लस टू उवि रांची
डी उरांव देवेंद्रनाथ सिंह उच्च विद्यालय चौरेया रांची
हरिहर महतो केएमपीएसएचए उवि बोकारो
चंद्रशेखर महतो एनकेपी उच्च विद्यालय पलामू
गणेश मुर्मू जनजातीय उच्च विद्यालय गोड्डा
मनोरंजन घोष रा एसी आवासीय उवि गोविंदपुर
नृसिंह प्रसाद उच्च विद्यालय अनंतपुर चतरा
करुणा हांसदा पीएम उच्च विद्यालय जमशेदपुर
अनिता खलखो उच्च विद्यालय टाटीसिलवे
फिरोज कैसर बालिका उच्च विद्यालय हैदर नगर
ऐसे करते हैं गड़बड़ी
मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को प्रत्येक प्रश्न के मूल्यांकन बाद दिये गये प्राप्तांक को उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अंकित काॅलम में लिखना होता है. इस प्रक्रिया में परीक्षक कई बार या तो कुछ प्रश्नों के प्राप्तांक नहीं लिख पाते या फिर गलत लिख देते हैं.
परीक्षक कई बार कुछ प्रश्नों के उत्तर को बिना मूल्यांकित किये छोड़ देते हैं.
मूल्यांकन के बाद परीक्षक को प्राप्त अंक मार्क्स फाइल में लिखना होता है. कई बार सहयोगी परीक्षक को बोल कर मार्क्स फाइल में प्राप्तांक चढ़ाते हैं. ऐसे में सुनने में गड़बड़ी होने से भी अंकों में हेराफेरी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें