19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जिंदगी मौत न बन जाये संभालो यारों…

शहीदों को दी गयी सुरमयी, संगीतमयी व भावमयी श्रद्धांजलि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का ‘एक शाम भारत के सपूतों के नाम’ कार्यक्रम हमारे सामने है इस आजादी की सुरक्षा की चुनौती रांची : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) क्षेत्रीय केंद्र ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मृति सभागार, मोरहाबादी […]

शहीदों को दी गयी सुरमयी, संगीतमयी व भावमयी श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का ‘एक शाम भारत के सपूतों के नाम’ कार्यक्रम
हमारे सामने है इस आजादी की सुरक्षा की चुनौती
रांची : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) क्षेत्रीय केंद्र ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मृति सभागार, मोरहाबादी में ‘एक शाम भारत के सपूतों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें शहीदों को सुरमयी, संगीतमयी व भावमयी श्रद्धांजलि दी गयी़
सुप्रसिद्ध गायिका चुमकी राय ने राम प्रसाद बिस्मिल के गीत ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..’ पेश कर देशभक्ति का रस घोला़
वहीं ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’, ‘ऐ वतन, मेरे वतन, आबाद रहे तू…’ व ‘देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला…’ गीतों से लोगों को भावविह्वल किया़ आइजीएनसीए आरसीआर के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने भी ‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़या करती है बसेरा…’, ‘हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए…’, ‘जिंदगी मौत न बन जाये संभालो यारों…’जैसे गीतों से समां बांधा़
वरिष्ठ कत्थक नर्तक विपुल नायक की टीम के कलाकारों ने महान बंगाली कवि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित गीत ‘वंदे मातरम’ पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की़ इसके बाद ‘चलो हम सब मिल कर लिखें अमन की दास्तां’ व ‘जय भारती, वंदे भारती’ गीतों पर नृत्य की शृंखला चली़
कार्यक्रम ने लोगों को भावविह्वल किया और उनमें देशप्रेम का जज्बा उभारा़ इससे पूर्व आइजीएनसीए के क्षेत्रीय निदेशक डॉ बच्चन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया़ उन्होंने कहा कि इस आजादी के लिए कितने ही सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है़ इनके सम्मान के प्रति हम सजग रहे़ं प्रो कमल कुमार बोस ने कहा कि हमारे सामने इस आजादी की सुरक्षा की चुनौती है़
कार्यक्रम में रांची विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के एचओडी डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के टीआरएल विभाग के एचओडी विनोद कुमार, डॉ हरि उरांव, प्रो उमेश नंद तिवारी, कला संस्कृति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ हरेंद्र सिन्हा व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें